
मां महामाया मंदिर धर्मशाला में हुआ आयोजन, अधिकारियों ने सुलझाई नागरिकों की शंकाएं
रतनपुर, :—– केंद्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार हेतु आज रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर धर्मशाला में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व अधीक्षण यंत्री एस.के. जांगड़े एवं कार्यपालन यंत्री सी.पी. गढ़वाल के मार्गदर्शन में, तथा सहायक यंत्री आर.के. गोंड के संयोजन में संपन्न हुआ।
कार्यशाला में पंजीकृत सोलर वेंडरों ने प्रतिभागियों को रूफटॉप सोलर प्लांट की स्थापना प्रक्रिया, केंद्र व राज्य सरकार की सब्सिडी, तथा तकनीकी पहलुओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीण बैंक के प्रबंधक ने लोन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी साझा की, जिससे आम लोगों को योजना का लाभ लेने में सुविधा हो सके।
कार्यक्रम में रतनपुर नगरपालिका के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, एवं विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। अधीक्षण यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री ने उपस्थित नागरिकों की शंकाओं का समाधान करते हुए योजना की उपयोगिता को रेखांकित किया।कार्यशाला में उपस्थित लोगों ने सोलर प्लांट की स्थापना में गहरी रुचि दिखाई और कई लोगों ने अपने घरों में सोलर प्लांट लगाने हेतु स्वेच्छा से सहमति पत्र भी प्रस्तुत किए। नागरिकों का यह उत्साह स्पष्ट संकेत है कि लोग अब स्वच्छ और निःशुल्क ऊर्जा की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
यह आयोजन न केवल जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सशक्त कदम है, बल्कि ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर एक महत्वपूर्ण पहल भी मानी जा रही है।