बकरी चराने गए व्यक्ति पर भालू का हमला


पोडी उपरोड़ा:—112 की टीम ने आज फिर एक भालू के हमले से घायल हुए व्यक्ति को अपने साहस का परिचय देते हुए अस्पताल में कराया दाखिला
घटना बांगो थाना क्षेत्र की है आपको बता दें कि 112 की टीम ने भालू के हमले से हुए घायल व्यक्ति को अपने साहस का परिचय देते हुए उनकी जान बचाई
घटना पंडरी पानी कछार का है जो बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है बकरी चराने के दौरान हुई घटना बांगो 112 की टीम सूचना मिलते ही कोबरा 2 की टीम में घटनास्थल पर पहुंचकर चन्द शेखर की जान बचाई व्यक्ति पूरी तरह से घायल था
चंद्रशेखर पिता उमेंद्र सिंह उम्र 34 वर्ष जो पंडरी पानी कछार का रहने वाला है बकरी चराने के दौरान जंगल में तीन भालू ने ताबड तोड़ हमला कर उन्हें बुरी तरीके से घायल कर दिया
घायल चंद्रशेखर ने जान बचाकर किसी तरह घर पहुंचा और घर वालों को आपबीती कहानी सुनाइ घर वाले 112 की टीम को तत्काल सूचना दिया 112 की टीम ने अपनी स्फूर्ति दिखाते हुए चंद्रशेखर को पोड़ी उपरोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया भालू के हमले से चंद्रशेखर बुरी तरीके से चेहरे पर और अन्य जगहों पर घायल था