सीतापुर :–;;पेंट में शान से निकाला जुलूसे मोहम्मदिया छत्तीसगढ़ के सरगुजा मैनपाट पेंट में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का बड़ी ही उल्लास के साथ मनाया गया मुस्लिम समाज के लोगों में जश्न का माहौल गली गली मोहल्ला में जुलूस निकाले गए जगह-जगह जुलूस का इस्तकबाल किया गया
जुलूस में नबी के दीवाने नतिया तराना में झूमते दिखे सभी एक जैसे लिबास पहन के जुलूसे मोहम्मदी के झंडे के साथ-साथ तिरंगे झंडे भी लेकर चल रहे थे
जुलूस में शामिल झांकिऔ पर लगे बैनर इस्लामी नारे और कलमाए लिखे थे जो की दिखने में ही बहुत खूबसूरत लग रहा था
कई जगह जुलूस का इस्तकबाल किया गया और लंगर भी किया गया *(पेंट के जेरे सदारत कारी सुहेल अख्तर*) और हाफिज शाने अली बड़ी ही खूबसूरत लफ्जों में नातिया मुशायरा पढ़ते दिखे
पेंट कमेटी के वहदेदार
(सादर: जनाब जाकीर अहमद)
नाएब :सादर जनाब लुकमान खान
सेक्रेटरी:जनाब रुस्तम खान
खजांची:जनाब आरिफ खान
कमेटी के वहदेदार जनाब: कामरान खान
नौजवान कमेटी के वहदेदार
जनाब : तहउवार खान
जनाब: रिजवान खान
और सभी गांव के अवाम ने मिलजुल कर जश्ने ईद मिलादुन्नबी 1500वां को खूबसूरत बनाने में योगदान दिए