कोटा:—-
वन परिक्षेत्र बेलगहना की टीम ने अवैध सागौन परिवहन की बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, रेंजर देव सिंह मरावी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुरदर से कोटा की ओर सागौन से भरी पिकअप जा रही है।
सूचना पर वन विभाग की टीम सक्रिय हुई और पीछा करते हुए ग्राम शक्तिभहरा से करहीकछार की ओर बढ़ी। गस्त दल को देखकर चालक ने पिकअप (क्रमांक CG 10C 9143) को तेज गति से भगाने की कोशिश की, लेकिन अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया। इस दौरान लोड सागौन के लट्ठे पास के एक किसान के खेत में बिखर गए।
वन विभाग की टीम ने पिकअप को ट्रैक्टर की मदद से सीधा कराया और मौके पर ही जप्ती नामा तैयार कर सारे लट्ठों को ट्रैक्टर में लोड कर सेल डिपो कोटा पहुंचाया गया।
इस कार्रवाई में परिक्षेत्र अधिकारी देव सिंह मरावी, परिक्षेत्र सहायक शिवकुमार पैकरा, एवं कर्मचारी पंकज साहू व संत कुमार वाकरे का विशेष योगदान रहा।
वन विभाग ने मामले में विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है।