Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

पीएम मोदी 30 मई को आ सकते हैं कानपुर, मेट्रो समेत 20 हजार करोड़ की 11 परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

Author Image
Written by
Amit Anand

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर आ सकते हैं जहाँ वे लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की 11 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पहले यह कार्यक्रम 24 अप्रैल को होना था लेकिन आतंकी हमले के कारण रद्द हो गया। अब पीएम मोदी के संभावित आगमन की सूचना से प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है। कानपुर वासियों को पीएम मोदी के दौरे से विकास की उम्मीदें हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 मई को संभावित शहर आगमन को लेकर फिर से तैयारी शुरू हो गई। पहले पीएम को 24 अप्रैल को शहर में 20656 करोड़ रुपये की मेट्रो, घाटमपुर-पनकी पावर प्लांट समेत 11 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करना था, लेकिन 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के कारण कार्यक्रम निरस्त हो गया था।

Advertisement Box

पीएम मोदी के अप्रैल में दौरे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो समेत सभी परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया था। अब फिर प्रधानमंत्री कार्यालय से पीएम के 30 मई को शहर में आगमन की संभावित सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला तैयारी में जुट गया है।

11 परियोजनाओं के शिलान्यास की तैयारी

प्रधानमंत्री के हाथों सीएसए मैदान में 11 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कराने की तैयारी पर रोडमैप खींचा जा रहा है। इन परियोजनाओं को अप्रैल में ही लोकार्पण-शिलान्यास के लिए चुना गया था। उन्हीं परियोजनाओं को पीएम मोदी हरी झंडी दिखा सकते हैं। इससे माह के अंत में शहरवासियों को आइआइटी से घंटाघर तक मेट्रो पर सफर का मौका जल्द ही मिलने की आस जगी है।

प्रधानमंत्री के मई के दौरे में कुछ नई परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास को भी जोड़ा जा सकता है। इसमें मंधना-अनवरगंज एलीवेटेड रेलवे ट्रैक भी शामिल है।सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि पीएमओ को चिट्ठी लिखकर अप्रैल में एलीवेटेड ट्रैक के शिलान्यास का अनुरोध किया था। जिला प्रशासन के अफसरों को भी इसके लिए तैयार रहने को कहा है।

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल प्रमुख टिम कुक से आईफोन का निर्माण भारत में न करने को कहा है। क्या इसका असर देश के स्मार्टफोन उद्योग पर पड़ सकता है?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp