Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

रतनपुर में विश्वकर्मा जयंती पर भक्ति, सेवा और समर्पण का अद्भुत संगम

रतनपुर से रवि ठाकुर की रिपोर्ट
रतनपुर से रवि ठाकुर की रिपोर्ट

भव्य पूजा, भजन संध्या, संत प्रवचन, उपहार वितरण और रक्तदान शिविर ने रचा सार्थक आयोजन

रतनपुर:—-
महामाया चौक स्थित मा कृष्णा ट्रेडर्स में विगत 20 वर्षों से चली आ रही विश्वकर्मा भगवान की जयंती परंपरा इस वर्ष और भी भव्य स्वरूप में सामने आई। श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत यह आयोजन क्षेत्र के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गया।

सुबह विधिवत रूप से भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई, जिसमें स्थानीय नागरिकों, व्यवसायियों और कर्मकारों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। दिनभर चले पूजन के बाद संध्या समय ऋषिकेश से पधारे ब्रह्मचारी संत आनंद जी महाराज ने दुर्लभ सत्संग व प्रवचन देकर जनसमूह को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया।
रात्रि को भक्ति संगीत की विशेष संध्या आयोजित की गई, जिसमें बिलासपुर के प्रसिद्ध भजन गायक अजय लश्कर ने भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

Advertisement Box

श्रद्धालु देर रात तक भजनों में झूमते रहे।कार्यक्रम का सामाजिक पक्ष भी उतना ही मजबूत रहा। जेके लक्ष्मी सीमेंट और मा कृष्णा ट्रेडर्स के संयुक्त सौजन्य से क्षेत्र के 100 से अधिक राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को टी-शर्ट व उपयोगी उपहार भेंट स्वरूप वितरित किए गए। इस सम्मान से श्रमिक वर्ग में विशेष उत्साह देखा गया।इसके साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें कुल 22 रक्तदाताओं ने सहभागिता कर मानवता की सेवा में योगदान दिया। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय युवाओं और सामाजिक संगठनों की भी अहम भूमिका रही।

मा कृष्णा ट्रेडर्स के संचालक अशोक अग्रवाल ने कहा—

> “हमने यह आयोजन केवल पूजा तक सीमित नहीं रखा, बल्कि यह प्रयास किया कि इसमें समाज की भागीदारी और सेवा का भाव भी जुड़ा हो। राजमिस्त्रियों और श्रमिकों का सम्मान करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। यह आयोजन हर वर्ष श्रद्धा और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक बनता जा रहा है, और हम इसे आगे भी जारी रखेंगे।”

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp