बेलगहना का गौरव: आर्यन सोनी बने देशबंधु कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष
छोटे कस्बे का बड़ा सपना, दिल्ली में रचा इतिहास
बेलगहना :—-श्री सिद्ध बाबा महाराज की नगरी छत्तीसगढ़ के छोटे से कस्बे बेलगहना ने एक बार फिर इतिहास रचा है। नगर के होनहार छात्र आर्यन सोनी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु कॉलेज में छात्र संघ चुनाव जीतकर अध्यक्ष पद हासिल किया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 56 वोटों के बड़े अंतर से पराजित कर बेलगहना का नाम रोशन किया।
आर्यन की यात्रा: छोटे कस्बे से दिल्ली तक
आर्यन सोनी की राजनीतिक यात्रा बेलगहना की मिट्टी से प्रेरणा लेकर शुरू हुई, लेकिन इसका वास्तविक विस्तार दिल्ली विश्वविद्यालय में हुआ। पढ़ाई के दौरान उन्होंने छात्र राजनीति में गहरी रुचि ली और छात्र समस्याओं को गंभीरता से उठाने लगे। उनका सहज स्वभाव, स्पष्ट वक्तव्य और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें छात्रों के बीच लोकप्रिय बना दिया।
संघर्ष और जीत
देशबंधु कॉलेज में इस बार छात्र संघ चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण था। तीन मजबूत उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था, लेकिन आर्यन ने अपने संगठन कौशल और जनसंपर्क की ताकत से सबको पीछे छोड़ दिया। मतदान के दिन भारी संख्या में छात्रों ने आर्यन के समर्थन में मतदान किया और परिणाम आने पर पूरे कॉलेज परिसर में उनके समर्थकों ने जश्न मनाया।
परिवार और कस्बे की खुशी
आर्यन सोनी की इस उपलब्धि से उनके परिजनों और बेलगहना नगर में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने कहा कि यह जीत केवल आर्यन की नहीं बल्कि पूरे नगर की है। बेलगहना की जनता को गर्व है कि उनका लाल राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है।
बेलगहना की राजनीतिक पहचान
कोटा विधानसभा क्षेत्र में बेलगहना का राजनीतिक महत्व लंबे समय से रहा है। यहाँ से कई जनप्रतिनिधि क्षेत्र की राजनीति में प्रभाव डालते रहे हैं। अब आर्यन सोनी की जीत ने इस नगर की राजनीतिक परंपरा को नई ऊर्जा दी है। उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया है कि छोटे कस्बों से भी बड़े नेता निकल सकते हैं।
उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद
विशेषज्ञों का मानना है कि इस जीत ने आर्यन सोनी के राजनीतिक जीवन की मजबूत नींव रख दी है। अब वह दिल्ली की राजनीति में एक प्रमुख चेहरा बनकर उभर रहे हैं। बेलगहना के लोग आशा कर रहे हैं कि आर्यन आने वाले समय में क्षेत्र के विकास, शिक्षा और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य करते रहेंगे।
बधाई और शुभकामनाएं
बेलगहना की जनपद सदस्य नेहा सचिन साहू ने इसको पूरे नगर की उपलब्धि बताते हुए कहा कि आर्यन से हमें बहुत उम्मीदें हैं और आगे चलकर यह बेलगहना का नाम रोशन करेगा। बेलगहना के स्थानीय शिक्षक सूर्यकांत वाजपेई ने इस उपलब्धि को पूरे नगर की उपलब्धि बताया एवं श्री सिद्ध बाबा महाराज के आशीर्वाद से बेलगहना के हर बच्चे का जीवन इसी तरह सुंदर एवं गौरवशाली हो इसकी ईश्वर से कामना भी की और आर्यन सोनी के इस उपलब्धि पर उनके पूरे परिवार को बधाई दी।









