
अपचारी बालको एवं आरोपी से किराना सामन एवं नगदी रकम बरामद
सीपत ,,,,,,सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कूकदा निवासी रवि शंकर पत्रवानी पिता सालिक राम पत्रवानी उम्र 34 साल निवासी ग्राम कुकदा, थाना सीपत, जिला बिलासपुर छ.ग. ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14सितम्बर को दरम्यानी रात्रि में इसके किराना दुकान का ताला टूटा हुआ था दुकान में रखे किराना सामान एवं गल्ला में रखे नगदी 5000 रूपये नही था रात्रि में दुकान का ताला तोडकर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर थाना सीपत द्वारा टीम तैयार कर चोरी के प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करते हुये संदेही आकाश कांगो को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना को अपने साथी 04 अपचारी बालक के साथ मिलकर रात्रि में किराना सामान एवं 5000 रुपए नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किए तथा कुछ रकम को साथियों मिलकर खा पी के खर्च कर देना बताए अपचारी बालको एवं आरोपी से चोरी गये संपत्ति किराना सामना एवं नगदी रकम 1500 रू को बरामद कर आरोपी आकाश कांगो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर एवं अपचारी बालको को किशोर न्याय बोर्ड बिलासपुर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी- आकाश कांगो पिता विजय कांगो उम्र 19 साल 04 माह निवासी कुकदा थाना सीपत
बरामद संपत्ति – घरेलू दैनिक उपयोग का किराना सामान एवं पंद्रह सौ रूपये नगदी रकम।