
आरोपी लम्बोदर वैष्णव निवासी कुली पर 5000/ रुपए एवं आरोपी भूरू रोहिदास निवासी पोड़ी पर 3000/ रुपए का ईनाम घोषित
सूचना देने वालो को मिलेगा उचित ईनाम उनका नाम रखा जाएगा गोपनीय
सीपत,,,,,,, थाना सीपत क्षेत्र अंतर्गत नाबालिक लड़की से छेड़खानी के मामले में अपराध धारा 74 बीएनएस एवं 8 पाक्सो एक्ट प्रकरण के फरार आरोपी लम्बोदर वैष्णव पिता रामदास वैष्णव उम्र 35 साल निवासी कुली थाना सीपत एवं 2 प्रकरण मारपीट के मामले में फरार आरोपी भुरू रोहिदास पिता नंद कुमार रोहिदास उम्र 21 वर्ष निवासी पोड़ी थाना सीपत दोनों आरोपी अपराध घटित कर फरार है सीपत पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है , फरार आरोपी बदमाश एवं अपराधिक प्रवृत्ति को है।
उक्त दोनों फरार आरोपियों के विरुद्ध थाना सीपत द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह जिला बिलासपुर द्वारा क्रमशः ₹5000 एवं ₹3000 इनाम की उद्घोषणा कराई गई है सीपत थाना द्वारा अपील की जाती है कि उक्त फरार आरोपी के बारे मे जो कोई सूचना देगा, गिरफ्तारी करायेगा उसे उदघोषित उचित ईनाम पुरस्कार दिया जावेगा एवं बताने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा सूचना थाना के मोबाइल नंबर 94791–93031 एवं थाना के लैंडलाइन नंबर 07752–265456 पर दे सकते हैं।
फरार आरोपी – 1.लम्बोदर वैष्णव पिता रामदास वैष्णव उम्र 35 साल निवासी कुली थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0
2. भुरू रोहिदास पिता नंद कुमार रोहिदास उम्र 21 वर्ष निवासी पोड़ी थाना सीपत