
तखतपुर:–,,,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजेन्द्र मेरसा निवासी ग्राम बराही द्वारा दिनांक 13.09.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मण्डी चौक तखतपुर में पाकिटमारो द्वारा अलग अलग लोगो से भीड का फायदा उठाकर पाकिटमारी कर लिया है। प्रकरण में त्वरित विवेचना कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियों को तत्काल पंडरिया कबीरधाम से गिरफतार कर ज्यूडिशयल रिमाण्ड पर भेजा गया एवं एक अन्य फरार आरोपी को आज दिनांक 19.09.2025 को पंडरिया कबीरधाम से गिरफतार कर उसके कब्जे से पाकिटमारी का रकम 20,000/ रूपये जप्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।प्रकरण में 3 आरोपियों से पॉकेट मारी का कुल 38000 रुपए जब्त किया गया है