छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन

समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट
समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट

6अगस्त 2024 को संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक संकुल केंद्र कन्या सीपत में आयोजन रखा गया|सरस्वती पूजन के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया| तत्पश्चात शैक्षिक समन्वयक के द्वारा संकुल का प्रतिवेदन वाचन किया गया | इसी कड़ी संयुक्त कलेक्टर एवम नोडल अधिकारी प्रवेश पैकरा ने पालक शिक्षक मेगा बैठक को शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी बताया और 12बिंदुओं के पालन में पालक शिक्षक और विद्यार्थियों को विद्यालय विकास की भूमिका में उत्कृष्ठ कड़ी बताया गया”|

कार्यक्रम को प्राचार्य द्वय नारायण राव हरंगावकर और ए बी कुजूर ने पालकों के मध्य 12 बिंदुओं पर विचार रखे पालक शिक्षक मेगा बैठक के तीन प्रमुख उद्देश्यो के साथ ही विभागीय 12 बिंदुओं पर कार्ययोजना और शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान किया गया विभागीय योजना एवम सुविधाओ के बारे में शिक्षको ने जानकारी प्रदान किया| और योजना का लाभ लेने की बात कही |

कार्यक्रम में मेरिट में स्थान प्राप्त बच्चो को मोमेंटो प्रमाण पत्र देकर अतिथियों ने सम्माननित प्रोत्साहित किया| छात्राओ और पालकों ने मेरिट आने के सफलता के बारे में जानकारी दिया गया| पालकों को ई जादुई पिटारा डाउनलोड कराते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया| अतिथियों पालकों शिक्षको के द्वारा एक पेड़ मा के नाम पौधरोपण किया गया”|

पालकों के द्वारा विचार और समस्या सम्बन्धी बातों को ड्राइंग पेपर में लिखते हुए मंच पर अपने विचार रखने वाले पालकों में संजय साहू, राजेन्द्र सुर्यवंशी, सौखी साहू, पाटले, गीता धीवर ने पालक शिक्षक मेगा बैठक के बारे में सलाह सुझाव रखे गए| इसी कड़ी में 92 प्रतिशत प्राप्त अंक प्राप्त छात्रा को पालक सौखी लाल साहू द्वारा दो सौ रुपये नगद राशि देकर सम्मानित किया गया”| तत्पश्चात सभी 74 पालकों को बेच और श्रीफल प्रदान करके सम्मानित किया गया| पालक शिक्षक मेगा बैठक में प्राथमिक एवम पूर्व मा शा शाला नवाडीह, प्रा एवम पूर्व मा शा बरेली, प्राथमिक एवम पूर्व मा शाला कौवाताल प्रा एवम पूर्व मा शा झलमला, शासकीय हाई स्कूल झलमला , शा कन्या उच्चतर माध्यमिक शालाओ के पालकों शाला प्रबंधन समिति, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के महिला एवम पुरुष संदस्य उपस्थित थे|

आगामी द्वितीय बैठक के पूर्व 12 बिंदुओं के टास्क पर काम करने की बात कही गई| कार्यक्रम का संचालन शैक्षिक समन्वयक प्रमोद कुमार पाण्डेय ने किया अंत मे आभार प्रदर्शन वरिष्ठ ब्याख्याता डॉ गीता प्रजापति ने किया”| कार्यक्रम में व्याख्याता , प्रधान पाठक मेवा लाल खरे,शिक्षक शीला राव, सरोजनी धीवर, तिरिथ राम लिबर्टी, रामकिशुन सूर्यवंशी, मनीषा गौतम यादव, प्रमोद कुमार पाण्डेय, दुर्गा खरे, लक्ष्मी माल्या, सतीश साहू ,शारदेन्द्र श्रीवास, दीपक देवांगन, जानकी च्योलिके, विंमला कुजूर, मोहन लाल बघेल, धीरेंद्र सिह ठाकुर, नरेंद्र कश्यप, रूपेश रात्रे, रेवती साहू, सुनील कुमार गौरहा,चुरावन लाल तरुण, विनोद गोयल, एस एम डी सी अध्यक्ष यू के कौशिक शिक्षक शिक्षिका पालक छात्र छात्राएं उपस्थित थे|**

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129