सूरजपुर: प्रधान पाठक एवं शिक्षिका ने किया राष्ट्रीयध्वज का अपमान

सूरजपुर जिला ब्यूरो आशिक खान की रिपोर्ट
सूरजपुर जिला ब्यूरो आशिक खान की रिपोर्ट

सूरजपुर:— खबर सूरजपुर जिले के रामानुजन नगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत तेजपुर से आ रही है, जहां प्राप्त सूत्रों के आधार पर हर-घर तिरंगा यात्रा करने के दौरान प्राथमिक शाला केंद्र तेजपुर माझापारा में तिरंगा यात्रा के दौरान यहां के प्रधान पाठक श्रीमती दिव्या सिंह एवं शिक्षिका नीलिमा कुशवाहा के द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा करवाने के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा को उल्टा लगाकर तिरंगा यात्रा करने का मामला सामने आया है, जिसमें एक झंडे में हरी पट्टी को ऊपर की ओर किया गया है,

जबकि केसरिया रंग सबसे ऊपर रहता है, जिसमें स्कूल के कुछ बच्चे और प्राथमिक शाला केंद्र तेजपुर के प्रधान पाठक एवं शिक्षिका एवं एक व्यक्ति का फोटो भी साथ में है, इनके द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे का सम्मान न करते हुए राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है, तभी इस विषय पर हमने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पास फोन के माध्यम से news 21 की टीम के द्वारा अवगत कराया गया, कि ग्राम पंचायत तेजपुर में माझापारा मोहल्ला में घर-घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के दौरान वहां के प्रधान पाठक एवं शिक्षिका द्वारा राष्ट्रध्वज को गलत ढंग से लगाकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा का अपमान किया गया है,

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के द्वारा बोला गया कि बच्चे लोग गलती से उल्टा पकड़ लिए होंगे, हमने उनसे बात करते हुए कहा कि सर बच्चे तो उल्टा पकड़ लिए लेकिन वहां की प्रधान पाठक के द्वारा क्या बच्चों को यह बताया नहीं गया, कि झंडा किस प्रकार से लगाया जाता है, ये बड़ा ही चिन्ता का विषय है, एक शिक्षित प्रधान अध्यापक को किस प्रकार से झंडा लगाना है, ये नहीं आता या फिर उनकी लापरवाही के कारण इस प्रकार से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हुआ,या फिर वह झंडा को जानबूझकर इस प्रकार से लगवाए हैं, यह एक बड़ा विषय है, जबकि हमारे देश में स्वतंत्रता के लिए कितने वीर जवानों ने अपना बलिदान देकर अपना खून बहाकर भारत को आजाद करवाया, जिससे हम भारतवासियों को आजादी मिला और आज हम चैन का सांस लें पा रहे हैं, लेकिन हमारे देश के कुछ शिक्षित लोगों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का आज अपमान किया जा रहा है,

अब देखना है, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा के प्रति राष्ट्रभक्ति को लेकर शासन प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों के ऊपर क्या कार्रवाई किया जाता है या फिर नहीं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129