
डाॅग स्क्वाॅड टीम रोज़ी डॉग ने आरोपी का दिया सुराग, आरोपी गया जेल
सीपत ,,,, सीपत थाना में प्रार्थी अनिल रजक पिता पुसाउ राम रजक उम्र 40 साल निवासी गुडी थाना सीपत, जिला बिलासपुर छ.ग. ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी थाना चैक सीपत में किराये के मकान में होटल चलाता है, जो 2अक्टूबर को दरम्यानी रात्रि में इसके होटल के छत का एलबेस्टर टूटा हुआ था दुकान गल्ला में रखे नगदी रकम 300-400 रूपये नही था इसके पूर्व भी 17सितम्बर को इसके होटल से नगदी रकम को रात्रि में होटल के छत का ऐसबेस्टर को तोडकर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था सूचना पर अपराध पंजीबद्ध किया गया, अज्ञात आरोपी के पता साजी दौरान डाॅग स्क्वाॅड को बुलाया गया। घटना स्थल थाना चैक सीपत से डाॅग को स्मैल कराया गया जो घटना स्थल से पीछे घूम कर थाना में बैठाए गए संदेही को चिन्हाकिंत किया संदेही दिलेश के हथेली पर कटने का भी निशान था जिसे मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर रात्रि में होटल में नगदी रकम 15-20 हजार रूपये चोरी करना स्वीकार किए तथा चोरी गये रकम मे से 2000 रूपये रखना बताया जिसे बरामद किया गया एवं बाकि को खा पीकर कर खर्च कर देना एवं उधारी पटा देना बताया, आरोपी दिलेश कुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी- दिलेश कुमार सूर्यवंशी उर्फ लला पिता स्व नारायण सूर्यवंशी उम्र 20 साल निवासी सीपत नहर पारा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0