
तीन प्रकरण में तीन आरोपियो से कुल 58 लीटर लगभग अवैध महुआ शराब जब्त,आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
करीबन 2 क्विंटल लहान जप्त
अवैध नशा के विरूद्ध सीपत पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी
सीपत ,,,,,सीपत थाना में 3अक्टूबर को ग्रामीणों द्वारा मोबाईल फोन से सूचना मिला कि ग्राम खैरा(लगरा) में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने व बिक्री करने की सूचना मिलने पर सीपत थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी के द्वारा सीपत पुलिस की टीम तैयार कर ग्राम खैरा(लगरा) में रेड कार्यवाही किया गया जहां 1. शंकर केंवट पिता भगत राम केंवट उम्र 32 साल निवासी खैरा लगरा (15 लीटर) 2. दिलीप कुमार साहू पिता लक्ष्मण साहू उम्र 49 साल निवासी खैरा लगरा (15 लीटर) 3. गणेश प्रसाद धुरी पिता रामचंद्र धुरी उम्र 37 साल निवासी लगरा थाना सरकंडा (27.5 लीटर एवं मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एएफ 9977) से कुल 57.5 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क)(च),34 (2), 59क के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।