ईसाई समाज के धर्म गुरु औऱ सहयोगियों के विरूद्ध जूर्म दर्ज

सूरजपुर जिला ब्यूरो आशिक खान की रिपोर्ट
सूरजपुर जिला ब्यूरो आशिक खान की रिपोर्ट

सूरजपुर:—विदित हो की रविवार को सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना के सुरता उपकाघुटरा पारा स्थित पनिका समाज में मृत हुई मां की दशगात्र का आयोजन किया जा रहा था, जिस परिवार मे तीन बहन एक भाई थे, किन्तु भाई अलग रहता है ऐसे मे भाई ईसाई समाज के तहत अपनी माँ का दशगात्र कर रहा था, तथा उसकी औऱ सभी बहने हिन्दू रीति रिवाज से कर रहे है, ऐसे समय मे गांव के लोगों को पता चला की आखिर ऐसा क्या है की एक माँ के लोग एक परिवार के सदस्य दो जगह अलग अलग दशगात्र कार्यकर्म कर रहे हो, तो पता चला की भाई कन्हैया लाल जो वास्तव मे पनिका समाज है लेकिन कुछ महीनो से उसने ईसाई धर्म मे प्रवेश कर लिया है, तथा वो अपनी माँ का दशगात्र ईसाई समाज के नेतृत्व मे ही करना चाहता है, ऐसे समय मे समाज के जुटे लोगों ने विरोध किया, जिससे यह बात हवा मे आंधी की तरह फ़ैल गई जिससे नाराज हिन्दू संघठन से जुड़े लोग वहां एकत्र होने लगे, ज़ब वहां पहुँचे तो देखा की दर्जन भर से जादा ईसाई समाज के धर्म गुरु एकत्र होकर दसगात्र कार्यक्रम करा रहे थे, हिन्दू संगठन द्वारा समझाइश दिया गया किन्तु वे लोग नहीं मानें जिससे विवाद की स्तिथि निर्मित हो गई, जिससे हिन्दू संगठन के पदाधिकारीयों ने जमकर हँगामा किया वहीं ईसाई समाज के लोगों के साथ भी मारपीट की घटना हुई,
वहीं मामला को ज़ब काबू नहीं कर पाए हिन्दू संगठन के लोगों ने स्थानीय थाना को सुचना दिया जिससे थाना प्रभारी दल बल पहुँचकर वस्तु स्तिथि से रूबरू होकर पूछताछ किया औऱ एक दर्जन ईसाई धर्म के धर्म गुरु औऱ उनके सहयोगियों को थाने लाया गया औऱ पंचनामा औऱ बयान के अनसुसार यह बात स्पष्ट हुआ की कन्हैया लाल एक वर्ष पहले ईसाई धर्म मे प्रवेश कर लिया है, इसके पहले उसका औऱ पत्नी का स्वास्थ् ठीक नहीं होने से उनका तबियत ठीक हुआ था जिससे प्रश्नन होकर कन्हैया लाल स्वेच्छा से ईसाई धर्म मे प्रवेश किया औऱ आज अपनी मृत माँ का दशगात्र कार्यकर्म के लिए ईसाई समाज के धर्म गुरुओ को बुलाया था, जिस पर परिवार के लोगों ने आपत्ति करते होते विरोध किया, औऱ विरोध की खबर फ़ैलते ही हिन्दूवादी संगठन गांव पहुँचकर धर्मांतरण का विरोध किया, औऱ भविष्य मे औऱ क़ोई ऐसा कदम न उठा पाए, करके इस मामले मे पुलिस को सुचना दी, साथ ही शिकायत भी किया जिस पर देर रात तक थाने मे हिन्दू संगठन के लोगों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाते रहे, तथा अपराध दर्ज करने की ज़िद पर अड़े, रहे,
आखिरकार हिन्दू संग़ठन की शिकायत पर एक दर्जन बारह लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबध कर लिया गया जिन्हे सोमवार को जेल भेज दिया गया है,मामले मे पुलिस ने सभी दर्जन भर ईसाई समाज के धर्म गुरु औऱ सहयोगियों के विरूद्ध धारा 170 के तहत जूर्म दर्ज कर जेल भेज दिया है,
जय प्रकाश उपाध्याय मंडल अध्यक्ष भाजपा ने कहा की हिन्दू समाज के लोगों को इसी तरह झांसे मे लेकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, जो हिन्दू समाज के लिए हानिकारक है, कहा एक से दो औऱ धीरे धीरे औऱ लोगों को अपने मिशन मे लोगों को जोड़ने का काम बंद बंद होना चाहिए l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129