मारपीट व चाक़ू से अपनी जान बचाकर पांच दिनों से सखी सेंटर सूरजपुर में शरण लेकर रह रही धर्मपत्नी, पढ़े पूरी खबर…

 

सूरजपुर जिला ब्यूरो आशिक खान की रिपोर्ट
सूरजपुर जिला ब्यूरो आशिक खान की रिपोर्ट

सूरजपुर:—  सूरजपुर आरईएस विभाग में पदस्थ एसडीओ मो० फरहान पिता समसुद्दीन निवासी बिश्रामपुर हाल-मुकाम सूरजपुर नवापारा के विरुद्ध आरईएस विभाग के SDO मो० फरहान की धर्मपत्नी सबरीना उर्फ सानिया ने जिला कलेक्टर सूरजपुर, पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली में स्वयं उपस्थित होकर पूर्व एवं 19 अगस्त को घटित घटना के सम्बंध में आरईएस विभाग सूरजपुर में पदस्थ SDO पति के द्वारा मारपीट कर चाक़ू से हमला करने की कोशिश करने की लिखित शिकायत संबंधित पुलिस अधिकारियों को पीड़िता सबरीना उर्फ सानिया सौंप कर आप बीती की बखान करते हुए बतलाई है कि, 19 अगस्त के रात्रि में भाग कर समीप के सखी सेन्टर सूरजपुर में शरण लेकर अपनी जान बचाई, रिपोर्ट में प्रार्थिया सबरीना ने उल्लेख की है कि मेरी मायके बिलासपुर के महिला परामर्श केन्द्र से साधारण समझौता कराकर पिछले एक सप्ताह पूर्व लाये थे,

लेकिन पुनः शराब के नशे में धुत होकर पूर्व की भांति मारपीट एवं मानसिक प्रताड़ना करना प्रारम्भ कर दिए, प्रार्थिया ने अपनी लिखित कथन में बतलाई है कि मेरी शादी बिश्रामपुर के समसुद्दीन के पुत्र मो० फरहान से मुस्लिम रीतिरिवाज से 14 मार्च 2018 को हुई है, शादी के पाँच महीने बाद से ही शराबी पति एसडीओ फरहान द्वारा दहेज़ के लिए मानसिक प्रताड़ना व शारिरिक प्रताड़ना अब तक करता आ रहा है। हम दोनों से दो पुत्री भी है, प्रार्थिया सबरीना उर्फ सानिया ने रिपोर्ट में पुलिस को यह भी बतलाई है कि मेरे पति फरहान द्वारा दो पुत्री होने की बात को लेकर अन्य प्रकार से प्रताड़ित करते हुए, जबरन गर्भनिरोधक गोली खिलाकर कई बार गर्भपात भी कराया है। लिखित रिपोर्ट में अपनी जान की खतरा होने की शंका जाहिर की करते हुए सुरक्षा के साथ पति आरईएस के एसडीओ मो० फरहान के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की, वहीं घटना दिवस के रात्रि में ही अपने अधिकारी होने की रौब दिखाकर उल्टे मो० फरहान ने बनावटी रूप से कोतवाली में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली सूरजपुर में अपनी बचाव के लिए कायम करवाया है। जो जाँच का विषय है, जबकि सखी सेंटर सूरजपुर के द्वारा कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन
सूरजपुर कोतवाली में भेज दिया गया।

मामले की जानकारी सखी सेंटर के महिला कर्मचारियों ने गत 19 अगस्त के रात्रि में ही पीड़िता के परिजनों तथा पति फरहान को मोबाईल से सूचना दिए, कि घटना के बाद पीड़िता ने सखी सेंटर में शरण ली है, जहाँ रात्रि में उसे सुरक्षित रखा गया।
बताया जाता है कि भाटापारा निवासी पीड़िता के नाना सलीम खान के द्वारा गत 19 अगस्त के रात्री लगभग 9 बजे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जशपुर जिला प्रभारी मो० इसराईल को जानकारी देते हुए लड़की की सुरक्षा व देखभाल करने में सहयोग करने को कहा जिसपर भाजपा नेता मो० इसराईल ने सूरजपुर के भाजपा अल्पसंख्यक के प्रदेश नेता इक़बाल खान ने पीड़िता के साथ शराबी पति फरहान द्वारा किये गए अत्याचार करते हुए मारपीट व चाकू से हमला करने की कोशिश की जानकारी लेने सूरजपुर सखी सेंटर पहुंच कर्मचारियों की सहयोग से पीड़िता के परिजनों से पीड़िता की बात कराकर उन्हें संतुष्ट करवाया। दूसरे दिन पीड़िता के माता-पिता बिलासपुर से सूरजपुर सीधे सखी सेंटर सूरजपुर पहुंचे वहीं बेटी की हाल खैरियत देखकर उन्होंने राहत की सांसें ली। तभी सखी सेंटर सूरजपुर के पहल से पीड़िता को उनके माता सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु कोतवाली सूरजपुर के हवाले कर दिया। जहाँ भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक नेता द्वय मो० इसराईल, इक़बाल खान, एवं जिला मुस्लिम कमेटी के जिला सदर इजराईल खान के सहयोग से जिला कलेक्टर सूरजपुर, पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली थाना प्रभारी सूरजपुर में आरईएस विभाग के एसडीओ मो० फरहान के विरुद्ध प्रार्थिया ने लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129