जय श्री राम के नारों से गूंज उठा तखतपुर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मनाया गया उत्सव

मुंगेली जिला ब्यूरो शील पाठक की रिपोर्ट
मुंगेली जिला ब्यूरो शील पाठक की रिपोर्ट

तखतपुर हिंदू युवा मंच सर्व हिंदू समाज के तत्वाधान में अयोध्या में हो रहे भगवान श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 500 वर्ष के बाद हिंदुओं का यह गौरव छड इसके उपलक्ष्य पर तखतपुर नगर में भव्य मातृशक्ति भाइयों की बाइक रैली के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में तखतपुरवासी उपस्थित होकर शोभायात्रा को सफल बनाने में जुटे रहे पूरे तखतपुर भगवा से रंग रहा हर खंबे पर भगवान राम के छायाचित्र विराजमान रहे जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत तखतपुर की धरती पर सुबह से चलती रही राम नाम की जब भजनों में झूम रहे तखतपुर भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के शुभ अवसर पर हिंदू युवा मंच के तत्वाधान में नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान श्री रामचंद्र जी की मंगल आरती कर शोभा यात्रा का प्रारंभ किया गया इस कार्यक्रम में सभी समाज प्रमुखों ने भगवान श्री रामचंद्र जी के आरती कर शोभायात्रा प्रारंभ किया बड़ी संख्या में उपस्थित महिला मातृशक्ति भगवा पगड़ी बुलेट की सवारी मस्तक पर तिलक लगाकर निकले साथ में युवाओं ने पूरे जोश के साथ उत्सव मनाते हुए भगवा ध्वज लेकर जयकारों के साथ डीजे में झूमते हुए सभी ने राम की भक्ति में झूम इस अवसर पर सांस्कृतिक भवन श्री राम मंदिर नवनिर्माण स्थान से शोभायात्रा निकाली शोभायात्रा तहसील चौक वार्ड क्रमांक 1 महाराणा प्रताप चौक महामाया चौक पुराना बस स्टैंड नया बस स्टैंड रावण भाटा जनकपुर देवांगन मोहल्ला तमेरपारा पुराना थाना गुरु नानक गेट होते हुए पुराना बस स्टैंड में भगवान श्री रामचंद्र जी का पूरे हिंदू समाज के द्वारा महा आरती की गई जिसमें आतिशबाजी के साथ पटाखे की गड़गड़ाहट से देव की दिवाली से डीजे किताब से झूम हिंदू समाज पूरे भगवा लहराने हुए सभी ने भगवान राम के भक्ति में झूमते रहे तत्पश्चात शोभायात्रा महाराणा प्रताप चौक पर समापन हुई इस अवसर पर आयोजन समिति के कोमल सिंह ठाकुर ने कहा भगवान श्री रामचंद्र जी हम हिंदुओं की गौरव है जिनके भव्य मंदिर निर्माण पर हम सब ने मिलकर संकल्प लिया है आने वाले समय अयोध्या तो झांकी है अभी मथुरा काशी बाकी है सभी हिंदू समाज संगठित हो गए हैं अब हिंदुओं ने ठान लिया है भारत में जल्द ही राम राज्य की ओर हम सभी आगे बढ़ रहे हैं इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे शोभा यात्रा में भगवान श्री रामचंद्र जी की मंदिर झांकी बनाई गई भगवान राम की प्रतिमा की झांकी रखी गई छोटे-छोटे बच्चों को राम जी की झांकी भी बनाई गई जगह-जगह हुआ स्वागत वार्ड क्रमांक 1 में वार्ड क्रमांक के लोग मंडी चौक में पूज्य सिंधी पंचायत महामाया चौक में महामाया मित्रागढ़ संगम नगर में संगम नगर व्यापारी संघ पुराना बस स्टैंड में व्यापारी महासंघ मक्कार परिसर के पास मिस्त्री संघ यशवंत क्लास के पास सिख समाज गुरु नानक गेट के पास गुप्ता समाज बजरंग नगर में बजरंग नगर व्यापारी महासंघ गजेंद्र नगर मित्रागढ़ प्रकाश गुप्ता पुष्कर केक के द्वारा स्वागत किया गया आराध्या केसरवानी का नगर के मंडी चौक पर भगवान श्री राम की छायाचित्र भगवा गमछा भेंट कर सम्मान किया गया जनकपुर परिवार के द्वारा देवांगन मोहल्ले में देवांगन समाज तमेरपारा जय जननी दुर्गा उत्सव समिति सभी जगह जगह-जगह स्वागत हुआ कार्यक्रम में गाली राम प्रजापति अनिल सिंह ठाकुर रोहन सिंह जुगल किशोर पांडे अनिरुद्ध द्विवेदी रजनीश जयसवाल विशाल विश्वकर्मा जिम मंगलानी रोशन सिंह राम सिंह मुकेश ताम्रकार डाकेश कश्यप यशवंत साहू संदीप सिंह अजय यादव सरजू यादव विक्की यादव आयुष यादव चंद्रकांत द्वेदी शिव देवांगन जीतू ठाकुर सूरज ठाकुर गोविंद ठाकुर लव पांडे गजबे बिट्टू जज्बे प्रमोद घुवंशी राहुल यादव सत्यम ताम्रकर कान्हा पटेल रोहित देवांगन ॐ धुरी हर्ष सचदेव वैभव बंसल नवीन करड़ा सावन ताम्रकर रिंकू सोनी तिलक देवांगन संजय निर्मलकर नितेश पटेल गजेंद्र ठाकुर इंद्रेश ठाकुर नोहर ठाकुर प्रमोद अग्रवाल नैन लाल साहू निलय तिवारी आयुष ठाकुर विलोचन देवांगन भुनेश्वर पटेल केसर सिंह आदित्य ठाकुर जीतू ठाकुर अमन ठाकुर पीयूष कसर वीरू ताम्रकार बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129