
तखतपुर:—-काठाकोनी मंडल में “आत्मनिर्भर भारत ‘विषय के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जोरापारा (मोछ) में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम के जिला संयोजक और भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप कौशिक उपस्थित रहे। आपने इस अवसर पर कहा कि-भारत को शक्तिशाली और सम्पन्न राष्ट्र बनाने के लिए हम सबको स्वदेशी वस्तुओं की उपयोगिता को बढ़ावा देना होगा।देश का धन,देश में ही रहे,लघु और कुटीर उद्योगों को मजबूती प्रदान करने तथा देश का सर्वांगीण विकास हो इस हेतू हमें “हर घर स्वदेशी,घर-घर स्वदेशी अभियान’ से मन से जुड़ना पड़ेगा तभी हम अपने देश को शक्तिशाली और विकसित राष्ट्र बना सकते हैं।
आपने इस अवसर पर स्वदेशी उत्पाद तथा विदेशी कंपनियों के बारे में विस्तार से बतलाया। कार्यक्रम को भाजपा जिला कार्यकारणी सदस्य रामचरण वस्त्राकार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेम लाल सिंगरौल ने तथा आभार प्रदर्शन अशोक साहू ने किया।इस अवसर पर हरिराम सिंगरौल मंडल उपाध्यक्ष, रामकुमार सिंगरौल जनपद सदस्य, प्रेम सिंगरौल मोछ सोसायटी अध्यक्ष, अरुण कौशिक गिरधौना सोसायटी अध्यक्ष, सुनीता विश्वास मंडल मंत्री, कलावती श्रीवास, विनोद कौशिक, बलराम सिंगरौल, लेखराम सिंगरौल, कुंजराम सिंगरौल, सुखदेव सिंगरौल, नीलकंठ सिंगरौल, गणेश राम सिंगरौल, तुलाराम सिंगरौल, बद्री सिंगरौल, आगेश्वर सिंगरौल, अश्वनी सिंगरौल, दुजराम यादव, रामझूल सिंगरौल, सुखनंदन सिंगरौल, केजऊ राम सिंगरौल, परदेशी सिंगरौल, परमेश्वर सिंगरौल, गेंदराम सिंगरौल, वीरेन्द्र सिंगरौल, सुरेन्द्र सिंगरौल, विजय सिंगरौल, चंद्रप्रकाश सिंगरौल, मिथलेश सिंगरौल, विकाश सिंगरौल, विनय सिंगरौल, कौशल साहू, संजय साहू, अशोक साहू, प्रमोद साहू, हृदय राम नेटी, दिलीप सिंगरौल सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।










