
रतनपुर…. कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने महामाया चौक रतनपुर से शासकीय महामाया महाविद्यालय तक जर्जर हो चुकी पेंड्रा रोड को नवीन निर्माण अथवा मरम्मत के लिए कार्यपालन अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग बिलासपुर को पत्र प्रेषित किया है।ज्ञात हो कि रतनपुर के लोगों द्वारा महामाया चौक से कालेज की ओर जाने वाली जर्जर हो चुकी और धूल के गुबार से भरी सड़क के मरम्मत व निर्माण के लिए काफी समय से मांग की जा रही है।गत दिनों बीते नवरात्र पर्व पर भी मुख्यमंत्री सहित कई बड़े नेता मंत्री सहित विशिष्ट जनों का आगमन रतनपुर महामाया मंदिर दर्शन हेतु हुआ जिसका रास्ता भी इसी जर्जर सड़क से होकर जाता है फिर भी किसी ने सुध नहीं ली।
छात्र छात्राओं सहित बड़े संख्या में इस मार्ग का उपयोग आम जनों द्वारा किया प्रतिदिन किया जाता है,अंततः कोटा के लोकप्रिय व संवेदनशील विधायक जो कि इस मार्ग के निर्माण के लिए पिछले कई दिनों से प्रयासरत है अब उन्होंने पत्र लिखकर भी इस मार्ग के निर्माण के लिए पुनः प्रयास शुरू किया है।देखना होगा कि विधायक के पत्र से कब तक अधिकारियों द्वारा इस जजर्र सड़क का निर्माण कर नगरवासियों को धूल मुक्त सड़क उपलब्ध कराई जाएगी।