
पोड़ी उपरोड़ा जटगा संकुल में 2 मिडिल स्कूल 7 प्राथमिक शाला और 1 हाई स्कूल में आयोजित मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता हेतु सामाजिक अंकेक्षण एवं न्यौता भोज प्राथमिक शाला धोबघट में सम्पन्न हुआ और जटगा संकुल अंतर्गत सभी स्कूलों में न्यौता भोज का आयोजन किया गया जिसमें संकुल समन्वयक जटगा संतोष दिवान द्वारा विशेष मैनेट्रिग किया गया
जिसमें धोबघट स्कूल के सभी स्टाफ सहायक शिक्षक ईश्वरी भगवती सिंह ,दुर्गा गुप्ता , और सामाजिक अंकेक्षण प्रभारी अभिलाषा अवस्थी , संकुल समन्वयक संतोष दिवान और एस एम सी के अध्यक्ष के उपस्थिति में नेवताभोज कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
जटगा सभी स्कूलों में शासन के आदेशानुसार सामाजिक अंकेक्षण के उद्देश्य विद्यालय की पारदर्शिता,जवाबदेही शिक्षा गुणवत्ता हेतु शाला एवं समुदाय की भूमिका के बारे में उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधि और समुदाय एसएमसी सदस्यों शिक्षको अभिभावकों और बच्चों के लिए विशेष रूप से पकवान की व्यवस्था किया गया है
साथ ही शिक्षा गुणवत्ता हेतु बच्चों की प्रगति पर समीक्षा के गतिविधि, विद्यालय भवन, पेय जल सुविधा मध्यान्ह ,भोजन , खेलसमाग्री फर्नीचर की आवश्यकता पर चर्चा किया गया है
और जटगा संकुल समन्वयक संतोष दिवान ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह एक केवल सामाजिक अंकेक्षण समीक्षा ही नहीं हैं बल्कि गुणवत्ता शिक्षा के लिए सामूहिक उत्तरदायित्व की अहम भूमिका की एक प्रक्रिया है
जिसके माध्यम से हम सभी मिल कर शिक्षा को बढ़ावा देने के गुणवत्ता को बेहतर बनाए ताकि नहीं पढ़ने वाले बच्चे भी गतिविधि को देख कर स्कूल से जुड़ सकते।