
पोड़ी उपरोड़ा – जल जीवन मिशन योजना के तहत पोड़ी उपरोड़ा में सरकार ने करोड़ों रुपए पानी में बहा दिया लेकिन आज भी 70 फीसदी गांवों में नहीं पहुंचा पानी l
ऐसे में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बंटाधार होते दिखाई दे रहा है करोड़ों रुपए की लागत से पाइपलाइन और पानी टंकी निर्माण कार्य अभी भी अधूरा होने से गांव में पानी नहीं मिला रहा है
पी एच ई विभाग के अधिकारी अनदेखी और ठेकेदारो की लापरवाही के कारण इस योजना से किए जा रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे है कि कहीं पी.एच.ई.विभाग के अधिकारी और ठेकेदार दोनों की मिलीभगत से करोड़ों रुपए बंदरबांट कर गए
हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत घुमानी डांड ,जटगा, मातिन , कटोरी नगोई ,रावा, केशलपुर, की जहां कई पानी टंकी निर्माण आज अधूरा होने से लोगों को पानी पहुंच नहीं पा रहा है