पौसरा :– कुष्ठ उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम एवं जंक फूड से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता लाने पौसरा में एक दिवसीय आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों उपस्थित रहे।
कुष्ठ उन्मूलन एवं जंक फूड का सेवन करने से असमय मोटापा से बचाव के लिए DAO डॉ यशपाल सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर पौंसरा में कुष्ठ उन्मूलन पर जागरूकता कार्यक्रम कर महिलाओं और बच्चों को जंक फ़ूड के कारण असमय होने वाले मोटापे से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। पोषण माह अंतर्गत 28 महिलाओं को पोषक दलिया का वितरण तथा 5 पुरुषो को गमछे का वितरण किया गया ! इस कार्य में चिकित्सक डॉ अपर्णा मिश्रा के साथ औषधालयीन स्टाफ सालिक राम बिरको (फार्मासिस्ट ), भरत लाल कश्यप (फार्मासिस्ट ),श्रीमती सुनीता देवी कालिश (औषधालय सेविका ),आशा बाई यादव (PTS )तथा गोलू का पूरा सहयोग रहा!
