मस्तूरी पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी झोला छाप डॉक्टर को किया गिरफ्तार

सीपत,,,,,मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम वेद परसदा की युवती अपने माता पिता के साथ 12 तक पढाई करने के बाद घर में रह रही थी लड़की तबीयत खराब होने से वह गांव झोला छाप डॉक्टर के पास इलाज करवाने गई थी तब परसदा में मेडिकल के आड़ में क्लिनिक संचालित करने वाले झोला छाप डॉक्टर ग्राम अकोला निवासी सरजू साहू पिता बलराम साहू उम्र 38 साल से तबीयत खराब होने से परिचय हुआ। मेरे फोन नंबर लेने बाद परिचय का फायदा उठाकर उन्होंने मेरे साथ शादी का झांसा देकर तथा डरा धमका कर मेरे साथ 5 जनवरी 2024 को अपने क्लीनिक वेद परसदा में मेरे साथ धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया।
तथा जब भी मौका मिलता फोन कर अपने क्लीनिक में बुलाकर मेरे साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता था मुझे मालूम नहीं था कि वह पहले से शादीशुदा था तथा उसने मेरे से अपनी पहले शादी को भी छुपाया था। मेरे से झूठ बोल कर मेरे साथ आर्य सामाज मंदिर रायपुर में दिनांक 21.04.2025 को धमकी देकर मेरे से शादी कर एक दिन रायपुर के होटल में रखकर मेरे साथ धमकी देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। तथा बिलासपुर के गर्ल्स हास्टल में छोड़ दिया। फिर हॉस्टल से फोन करने पर सरजू साहू अपनी दीदी उसका बड़ा भाई बिलासपुर आकर मुझे हास्टल से निकाल कर एक होटल में लेकर गये वहां मुझे समझाये कि तुम अपने घर वापस चली जावो सरजू साहू पहले से शादी शुदा बाल बच्चे वाला है तब मुझे जानकारी हुई तब मैं वहां से अपने ग्राम आकर अपने माता-पिता को अपनी आप बीती बताई।
परिवार वालो के साथ मस्तूरी थाना आकर इस संबध में कार्यवाही करने हेतु लिखित आवेदन देने पर युवती कि रिपोर्ट पर मस्तूरी थाना द्वारा आरोपी सरजू साहू पर धारा 69,351 (2) BNS का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। शिकायत के आधार पर मस्तूरी पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में सुपुर्द किया गया।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी लाल चंद मोहले
पुलिस अनूविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले ने बताया कि पीड़िता के शिकायत के आधार पर मस्तूरी पुलिस टीम द्वारा आरोपी सरजू साहू को खोज बीन करने के पश्चात गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश टांडेकर♦
मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश टांडेकर ने कहा कि पीड़िता के शिकायत के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपित सरजू साहू को खोजबीन करने के बाद गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के सुपुर्द किया गया।