
नारायणपुर, :—पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए ऑनलाईन एवं ऑफलाईन पंजीयन की अंतिम तिथि दिनांक 20 अक्टूर, 2025 निर्धारित किया गया है। विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलपिक दिनाक 25 अक्टूबर से 05 नवंबर के मध्य एवं जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक का आयोजन 05 से 15 नवंबर के मध्य आयोजित किया जाएगा।
बस्तर ओलपिक 2025 के आयोजन में आम लोगों एवं खिलाडियों को सहभागिता हेतु प्रेरित करने के लिए सायकिल रैली का आयोजन 09 अक्टूबर दिन गुरूवार अपरान्ह 3.30 बजे परेड ग्राउंड बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर से किया गया, जो कि शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः प्रारंभिक स्थल पर समाप्त हुई, जिसमे नगरवासी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी, स्कूल, कॉलेज, छात्रावासों के छात्र छात्राए, खिलाड़ी, खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थिति रहे।