
नारायणपुर,:—-छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर प्रदेश की जेलों में रक्त दान शिविर का आयोजन कराने हेतु शासन के निर्देश के परिपालन में एवं मुख्यालय जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं रायपुर तथा जिला प्रशासन नारायणपुर के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर के तत्वावधान में डॉ० बी० के० कश्यप (पैथोलॉजिस्ट) एवं लैब टेक्नीशियन, पैरामेडिकल स्टॉफ के सहयोग से 08 अक्टूबर को उप जेल नारायणपुर में स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। रक्त दान शिविर में प्रभारी, उप जेल अधीक्षक संजय नायक के साथ 08 अन्य कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छा से उत्साहपूर्वक रक्तदान किया गया, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त उपब्धता सुनिश्चित करना एवं समाज में रक्त दान के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है।