
स्वामी आत्मानंद विद्यालय बखरूपारा प्रथम,
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूषनार द्वितीय स्थान पर
नारायणपुर:—- संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बस्तर, जगदलपुर (छ.ग.) के निर्देशानुसार जिला स्तर पर जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) नारायणपुर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायण मरकाम, अध्यक्ष जिला पंचायत नारायणपुर रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्र प्रसाद बघेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नारायणपुर ने की। इस अवसर पर संजय नंदी, कमलापति मिश्रा, अन्य जनप्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी, शिक्षकगण एवं लगभग 300 की संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूषनार (वि.ख. ओरछा) के 40 एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बखरूपारा (वि.ख. नारायणपुर) के 40 छात्र-छात्राएँ — कुल 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बखरूपारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूषनार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
शिक्षा विभाग द्वारा विजेता एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी, नारायणपुर ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल समापन की घोषणा की।