*कलेक्टर ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन, नागरिकों से की कलाकारों को प्रोत्साहित करने की अपील*
रायपुर,:—- रायपुर के टाउन हॉल में लौहशिल्प विकास बोर्ड द्वारा तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है इसका आज कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने अवलोकन किया। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि अवश्य आए तथा कलाकारों को प्रोत्साहित करें। प्रदर्शनी में पारंपरिक जनजातीय जीवन, पशु-पक्षियों की आकृतियों और विविध रंग संयोजनों में तैयार शुद्ध आयरन क्राफ्ट की कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गईं।
लौहशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने बताया कि कोंडागांव, जगदलपुर और बस्तर के पारंपरिक लौहशिल्पियों की कला को संवारने और बाजार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष पहल की जा रही है।
♦इन क्षेत्रों के शिल्पकार पीढ़ियों से पारंपरिक तकनीकों के माध्यम से मध्यम और लघु आकार की कलाकृतियाँ तैयार करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कलाकार अपने घरों में ही कच्चे लोहे को पिघलाकर, हाथों के कौशल से आकर्षक कलाकृतियाँ बनाते हैं।
लौहशिल्प विकास बोर्ड के सचिव रमाकांत मिश्रा ने बताया कि इन पारंपरिक कारीगरों को प्रशिक्षण एवं विपणन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इसके तहत कुछ शिल्पकारों को रायपुर बुलाकर विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया, जिसके पश्चात उनके माध्यम से अन्य युवाओं को भी कौशल विकास से जोड़ा गया है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे |