प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेशानुसार एवं प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा के निर्देशानुसार संभाग महासचिव एवं समस्त जिला प्रभारी प्रभु वस्त्रकार के द्वारा तखतपुर विधानसभा के विश्राम गृह खपरी में बैठक ली गई
जिसमें नए ब्लॉक पदाधिकारीयों की नियुक्ति की गई प्रेस को जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी रोमेश शर्मा ने बताया कि आगामी चुनावी विस्तार को देखते हुए संगठन को मजबूत करने हेतु तखतपुर विधानसभा में नए ब्लॉक पदाधिकारीयो की नियुक्ति की गई और सभी ब्लॉक पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई
कि अपने बूथ लेवल को मजबूत करें और गांव गांव में घर-घर जाकर सदस्यता अभियान चलाकर नए सदस्यों की नियुक्ति करें और संगठन को मजबूत करें नियुक्त पदाधिकारी में क्रमशः राजकुमार साहू अध्यक्ष धर्मेंद्र कौशिक उपाध्यक्ष कुलदीप सूर्यवंशी उपाध्यक्ष फूलचंद साहू उपाध्यक्ष राजकुमार निर्मलकर उपाध्यक्ष संतोष सतनामी मीडिया प्रभारी उमेश साहू सचिव द्वारिका महरा संगठन मंत्री देव कुमार यादव प्रचार मंत्री एवं आकाश को ब्लॉक प्रवक्ता का पद दिया गया
और सभी नए पदाधिकारी ने पार्टी के प्रति आभार व्यक्त किया और पार्टी के प्रति सभी ने समर्पित होकर कार्य करने हेतु शपथ ली इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित संभाग महासचिव एवं समस्त जिला प्रभारी प्रभु वस्त्रकार मुंगेली जिला अध्यक्ष सनत पटेल दूजे राम गोंड एवं समस्त शिव सैनिक उपस्थित थे