
(रक्तदाताओं को मिलेगा हेलमेट या लर्निंग लाइसेंस — स्वास्थ्य जांच और परामर्श की होगी व्यवस्था)
सीपत :– वैदिक महाविद्यालय, सीपत में आज 14 अक्टूबर दिन मंगलवार को विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं यातायात व साइबर सुरक्षा जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर, डिप्टी कलेक्टर शिव बैनर्जी, एडिशनल एसपी अनुज कुमार, यातायात एडिशनल एसपी रामगोपाल करियारे, तथा सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार उपस्थित रहेंगे। शिविर में रक्तदान करने वाले प्रतिभागियों को निःशुल्क हेलमेट या लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया जाएगा। साथ ही आयुर्वेद, नेत्र, दंत एवं शिशु रोग विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क जांच एवं परामर्श की व्यवस्था की गई है। मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों की भी जांच कर उन्हें आवश्यक उपचार हेतु मार्गदर्शन दिया जाएगा। सामाजिक संस्था के सदस्य अर्जुन वस्त्रकार एवं अजय यादव सहित कॉलेज प्रबंधन ने क्षेत्रवासियों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर इस सेवा एवं जनजागरूकता शिविर का लाभ लेने की अपील की है।