जिले के प्रभारी मंत्री ने बैठक लेकर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों की ली समीक्षा

नारायणपुर से संतोष नाग की रिपोर्ट
नारायणपुर से संतोष नाग की रिपोर्ट

हितग्राही मूलक योजनाओं को गांवों के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें – टंकराम वर्मा

 

नियद नेल्लानार योजना के कार्याें को गंभीरता पूर्वक पूर्ण करें

 

जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आपसी समन्वय के साथ विकास कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें

 

अपराध और नशे से दूर रहकर छत्तीसगढ़ को विकसित एवं समृद्ध बनाने में योगदान दें

 

अबूझमाड़ क्षेत्र के लोगों के हाथों में बंदूक नहीं बल्कि कलम होना चाहिए –  वर्मा

 

नारायणपुर, :— प्रदेश के खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा नारायणपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर जिला पंचायत, शिक्षा, आदिवासी विकास, पीएचई, लोक निर्माण विभाग, उद्यानिकी, पशुपालन, कृषि, राष्ट्रीय राजमार्ग, सिंचाई, विद्युत, जनपद पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति का समीक्षा किया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित महतारी वंदन योजना की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले के एक भी पात्र हितग्राही इस योजना से वंचित न रहे।

यह योजना सतत प्रक्रियाधीन रहेगी, यदि किसी कन्या की विवाह होने पर उनके आवेदन को प्राथमिकता से लेते हुए ऑनलाईन पंजीयन कराएं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास की जानकारी लेते हुए कहा कि अप्रारंभ प्रधानमंत्री आवास को शीघ्र प्रारंभ कराएं ताकि लोगो के जीवन स्तर में सुधार हो सके।
राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री ने सड़क निर्माण कार्य की जानकारी लेकर सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसी प्रकार सिंचाई, विद्युत, लोक निर्माण विभाग और जनपद पंचायत विभाग के कार्याे का समीक्षा कर हितग्राही मूलक कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने निर्देशित किये। राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के मंशानुसार अबूझमाड़ क्षेत्र के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन के साथ हितग्रहियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, नलजल, प्रधानमंत्री आवास मिल सके।

जिससे क्षेत्र के विकास में सहयोग मिलेगा उन्होंने कहा कि अबूझमाड़ क्षेत्र के लोगों के हाथों में बंदूक नहीं बल्कि कलम होना चाहिए जिससे उनके भविष्य में परिवर्तन आएगी और विकास की प्रगति बहने लगेगी। अधिकारी और जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय के साथ सुनिश्चित करें की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकें। उन्होंने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिम्मेदारी के साथ शतप्रतिशत कार्यों को क्षेत्र के विकास में योगदान दें। राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि त्रुटि सुधार और सीमांकन के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। नियद नेल्लानार के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के पहुंचविहीन क्षेत्र मोहंदी, इरकभट्टी, मसपुर और कस्तूरमेटा में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, डीएफओ सच्चिकानंदन के., अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम नारायणपुर वासु जैन, ओरछा अभयजीत मंडावी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129