
तखतपुर,,,, तखतपुर पुलिस ने जुए के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर जुआ खेलते हुए कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 8,410 रुपये नकद और ताश के पत्ते जब्त किए गए हैं। थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, 18 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी
कि ग्राम नगोई और नवापारा जरौंधा में कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और तत्काल एक टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थानों पर घेराबंदी कर छापेमारी की गई। पुलिस ने मौके से तीन अलग-अलग प्रकरणों में कुल 13 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा।
कार्रवाई के दौरान जुआ फड़ और आरोपियों के पास से नकद 8,410 रुपये, 52 पत्ती ताश और जुआ खेलने के लिए इस्तेमाल की जा रही फट्टी बोरी जब्त की गई। गिरफ्तार किए गए सभी 13 आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 603, 604 और 605/2025 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम की धारा 3 (2) के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है। तखतपुर पुलिस के द्वारा ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी









