नकल शाखा बाबू के खिलाफ नकल देने के एवज में पैसे की मांग किए जाने की हुई शिकायत

मुंगेली जिला ब्यूरो शील पाठक की रिपोर्ट
मुंगेली जिला ब्यूरो शील पाठक की रिपोर्ट

मुंगेली:—जिला मुख्यालय के मुंगेली तहसील कार्यालय में पदस्थ नकल शाखा के बाबू के खिलाफ नकल देने के एवज में पैसे की मांग किए जाने की शिकायत हुई है,मुंगेली तहसील के फास्टरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैहाकापा निवासी किसान प्यारे लाल ने कलेक्टर से लिखित में शिकायत दर्ज कराया है कि नकल शाखा के बाबू मनोज साहू(सहायक ग्रेड 2) के द्वारा मेरे से नकल हेतु रशीद कटाने के लिए 500 रुपये की मांग किया गया ।

जिस पर मेरे द्वारा कहा गया कि इसके लिए तो 20 रुपये लगता है तब नकल शाखा के बाबू के द्वारा 500 रुपये लगता है कहकर पैसे वापस किया गया,जिसके बाद मैंने 50 रुपये दिया जिसे उनके द्वारा रख लिया गया।और नकल लेने आओगे तो 500 रुपये मुझे और देना बोला गया है।शिकायत कर्ता किसान का कहना है कि इसका वीडियो रिकार्डिंग भी है जिसे शिकायत कॉपी के साथ डिजिटल उपकरण के माध्यम से संलग्न किया गया है।शिकायत कर्ता किसान प्यारे लाल ने अपने शिकायत में कलेक्टर राहुल देव से शिकायत कर कहा है कि रिश्वत की मांग करने वाले बाबू को प्रतिलिपि शाखा से हटाने के साथ ही निलबिंत किया जाए।शिकायत कर्ता ने जो वीडियो लल्लूराम डॉट कॉम को दिया है वह पब्लिश किया जा रहा है जिसकी पुष्टि हम नही करते।

कुछ समय पूर्व अधिवक्ताओं ने की थी शिकायत

मुंगेली तहसील के प्रतिलिपि शाखा में पदस्थ बाबू मनोज साहू के कारनामो की उस वक्त भी काफी चर्चा हुई थी,जब माह भर पहले अधिवक्ताओं ने मुंगेली कलेक्टर राहुल देव के समक्ष शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि सहायक ग्रेड 2 मनोज साहू के द्वारा नकल के लिए आवेदनकर्ताओ से निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसे लिया जा रहा,इसके साथ ही उनके ऊपर में फाइल को गुमाने का भी आरोप लगा था,तब कहा जा रहा है था कि अधिकारियों के द्वारा उक्त कर्मचारी को हिदायत देकर समझाइश दी गई थी।

*जागरूकता जरूरी …*

तहसील दफ्तरों में पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा घुस या रिश्वत मांगने का यह पहला मामला नही है,इससे पहले भी जिले के अलग अलग तहसील कार्यालयों में भी इस तरह के कारनामों की गूंज जिला मुख्यालय के दफ्तरों तक आती है।लेकिन यदि किसान जागरूक हो जाये और प्रशासनिक अधिकारी इस तरह के शिकायत के मामलों पर सख्त रवैय्या अपना ले तो मजाल है कि किसी किसान को परेशान होना पड़े।

तहसीलदार ने कहा-होंगी जांच

इस मामले में मुंगेली तहसीलदार कुणाल पांडेय ने कहा कि इस संबंध में शिकायत मिली है,किसान और बाबू को आमने सामने कराकर मामले का परीक्षण कराया जाएगा।शिकायत सही मिली तो दोषी को बख्सा नही जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129