
रतनपुर :—-रतनपुर पुलिस के द्वारा शराब कोचियों पर लगातार की जा रही कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में दिनाँक 30/10/2025 को मुखबीर से सुचना मिला कि दो व्यक्ति मोटर सायकल में देशी शराब दुकान से भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब बिक्री हेतु ग्रामअंधियारीपारा लिम्हा की ओर लेकर जा रहे हैं, कि सुचना पर रेडकार्यवाही हेतु थाना रतनपुर से टीम रवाना हुई थी ग्राम बेलतरा चारभॉठा खार के पास पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर मोटर सायकल सवार दो व्यक्तियों 1.चन्द्रपाल मरावी, 2. लगन सिंह उईके के कब्जे से 55 पाव देशी प्लेन शराब व 10 पाव अंग्रेजी शराब कुल 11.700 लीटर कीमती 5600 रूपये व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी –1. चन्द्रपाल मरावी पिता मेलूराम मरावी साहू उम्र 33 वर्ष निवासी अंधियारीपारा लिम्हा थाना रतनपुर,2..लगन उईके पिता देवसिंह उईके उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी लहरापारा बतरा थाना पाली जिला कोरबा छ.ग.उक्त कार्यवाही में प्रभारी उपनिरीक्षक मेलाराम कठौतिया,आकाश डोंगरे,पवन ठाकुर का विशेष योगदान रहा।









