
रतनपुर…. प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही।दिनाँक 23/10/2025 को लखराम निवासी प्रार्थिया थाना रतनपुर आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया दिनॉक 20/10/2025 को रात्रि लगभग 10:30 बजे घर में थी तभी इसके पड़ोस में रहने वाला दुर्गेश कुम्भकार, रमा बाई कुम्भकार, दुर्गा बाई कुम्भकार और विनय कुम्भकार सभी मिलकर हमारे घर वालों के उपर जादु-टोना किये हो और तुम टोनही हो बोलते हुये प्रार्थिया को अश्लील गाली गलौच कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर प्रार्थिया की छवि को धुमिल कर रहे हैं जिसका विडियों फुटेज प्रार्थिया के द्वारा प्रस्तुत करने पर आरोपीगणों के विरूद्ध टोनही प्रताड़ना अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर उच्च अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर कार्यवाही कर उक्त चारों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी – 1.दुर्गेश कुम्भकार पिता स्व. रामप्रसाद कुम्भकार उम्र 36 वर्ष,2… रमा बाई ऊर्फ रिजू पति दुर्गेश कुम्भकार उम्र 34 वर्ष,3. विनय कुमार कुम्भकार पिता स्व. घॉसीराम कुम्भकार उम्र 42 वर्ष,4.दुर्गा बाई पति विनय कुम्भकार उम्र 35 वर्ष सभी निवासी लखराम थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर छ.ग. उक्त कार्यवाही में प्रभारी उपनिरीक्षक मेलाराम कठौतिया, प्र.आर. बलदेव सिंह, राजेन्द्र साहू, गोविंदा जायसवाल का विशेष योगदान रहा।









