
*गरियाबंद*:- फिंगेश्वर ब्लॉक के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के अथक मेहनत और प्रयास से “वोट चोर गद्दी छोड़”हस्ताक्षर अभियान के तहत फिंगेश्वर ब्लॉक से 12000 फॉर्म प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि भवानी शंकर शुक्ल जी के नेतृत्व में फिंगेश्वर मंडल और सेक्टर के जनप्रतिनिधियों द्वारा माननीय प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी को सौपा गया!
प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि भवानी शंकर शुक्ल ने कहा हमारे वोट की चोरी हो रही है और हमारा वोट देने का अधिकार को छीना जा रहा है जिंदा व्यक्ति वोट नहीं दे पा रहे हैं और जिनकी मृत्यु हो चुकी है वह मतदान कर रहे हैं यह बहुत बड़ी विडंबना है यह लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है हमारा लोकतंत्र पर वोट की शक्ति पर टिका है आज यह नींव ही खतरे में है अलग-अलग विधानसभा में मतदाता सुचिया में लाखों प्रविष्टि अधूरी है! जिनमें सही तस्वीर नहीं है कई प्रविष्टियां डुप्लीकेट पाई जाती है और लाखों नाम सुचिया से गायब है समुदाय को चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है और धोखाधड़ी की प्रथाओं का इस्तेमाल असली मतदाताओं को दबाने के लिए किया जा रहा है!
प्रदेश प्रतिनिधि शुक्ल ने कहा हम मानते हैं की हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए इसलिए अधिक से अधिक युवाओं का भी इस राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान में शामिल हो और पारदर्शिता जवाब देही और तुरंत सुधरात्मक कदम उठाने की मांग चुनाव आयोग से करें! उक्त अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश साहू,जिला सोशल मीडिया प्रभारी रामगुलाल साहू,मजदूर कांग्रेस जिला अध्यक्ष होरीलाल वर्मा,बीरेंद्र साहू उपस्थित रहे।










