जश्ने ईद मिलादुन्नबी : परचम कुशाई कर बुजुर्ग बच्चे युवाओं ने शांति से निकाले  जुलूस,उम्मते मोहम्मदियों का जगह जगह हुआ इस्तेकबाल

समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट
समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट

ईद-मिलादुन्नबी में सभी समुदायों ने एकजुटता से गले मिलकर दी बधाई

 

सीपत,,,,,क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर लंगर तक्सीम भी किया गया खम्हरिया लूथरा कुकदा पंधी पोड़ी ऊर्तुम और  झलमला मचखंडा गतौरा सभी जगहों पर स्टाल लगा कर जुलूस में आए हुए मुस्लिम व सभी धर्मों के लोगों को लंगर तक्सीम किया गया जहां भाईचारा का संदेश इस ईद-मिलादुन्नबी जुलूस में दिखाई दिया जंहा मोहम्मद सल्लाहू अलैहि वसल्लम साहब का संदेश सभी भाईचारे और शांतिपूर्ण मोहब्बत से रहे नफरत के लिए इस्लाम में कोई जगह नहीं है यही संदेश को घर घर तक पहुंचाने का लिया है

संकल्प
मस्तूरी विधानसभा  क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाज हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मस्जिदों में पैगम्बर हुजूर मोहम्मद साहब की यौमे विलादत के साथ सुबह परचम कुशाई इस्लाम के झंड़ा फहराते हुए मनाई गई जंहा सीपत खम्हरिया  क्षेत्रों में कानून व्यवस्था के लिए सीपत थाना पुलिस के प्रभारी निलेश पांडेय व पूरे स्टाप ने विशेष वाहनों के द्वारा सड़कों पर निकल कर मार्च कर चाक चौबंद कर व्यवस्था किया गया,

जंहा क्षेत्र के मुस्लिम समाजों ने अपने मस्जिद व घरों में  मीठे के तौर पर खीर हलवा आदि चीजों के साथ पकवान बनाए और एक दूसरों के साथ खुशीयां मनाई गई साथ ही घरों को सजावट की मुस्लिम समाज द्वारा सोमवार को जश्‍ने ईद मिलादुन्नबी पर्व मनाया गया पैगंबर हजरत मोहम्मद (सअव) की जन्मदिन (पैदाइश) पर प्रशासन ने आपसी भाईचारे व शांति के साथ जुलूस निकालने की अनुमति दी गई जंहा समाज के द्वारा सुबह मुस्लिम मोहल्लों व मस्जिदों के बाहर कार्यक्रम कर जश्‍ने आमदे रसूल मरहबा मरहबा जैसे नारों के साथ मनाया गया। जहां नुरानी मस्जिद लुतरा शरीफ के पेस इमाम हाजी मोहम्मद हसन अशरफी साहब व खम्हरियां मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल्ला साहब ने सलातों सलाम पड़ी गई क़ौमी एकता व देश प्रदेश के सुख समृद्धि शांति के लिए दुआ मांगी गई

इस मौके पर खम्हरियां मस्जिद के मुतवल्ली मोहम्मद खां दरोगा गौंटिया,नवाब खान,हाजी अब्दुल जाकिर नंनकी बाबा,शेर मोहम्मद, हाफिज रिजवान साहब,मुस्लिम जमात सदर हाजी अब्दुल करीम बेग,मोहम्मद नज़ीर हुसैन,अब्दुल वहाब अशरफी,शेख हमीद  बिस्मिल्लाह, हाजी अनवारूल हक़ मोहम्मद उस्मान,फिरोज खान,कासीम अंसारी,मोहम्मद इस्माइल, रोशन खान, शहनवाज़ मेमन,मुस्तफा खान पंधी, युनुस रज़ा गतौरा, सैयद सहमत अली झलमला, अब्दुल गनी उस्मान पोड़ी,एवं  खम्हरियां के मुस्लिम युवाओं में निजामुद्दीन, मोहम्मद नज़र ,सादाब खान,सफकत खान, अफजल खान, आदि ने नये जज्बे के साथ ईद-मिलादुन्नबी में पूरी व्यवस्था को अपने हाथों में लेकर मजबूती के साथ कार्यो को किया जो बधाई के हकदार हैं वहीं लगातार ईद मिलादुन्नबी पर क्षेत्र में जुलूस  निकला जाता रहा है। ईद-मिलादुन्नबी में सभी धर्मों के लोगों ने एक दूसरे को बधाई मुबारकबाद दी गई ईद मिलादुन्नबी पर्व पर मुस्लिम समाज के लोगों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में पर्व मनाने पर चर्चा की गई थी इसमें समाज के लोगों को ईद मिलादुन्नबी के कार्यक्रम में शामिल हुए। गुरुवार सुबह क्षेत्र के खम्हरिया लुतरा शरीफ कुकदा पोड़ी मचंखडा झलमला पंथी गतौरा आदि मस्जिदों के बाहर समाज के लोग उपस्थित होकर हुजूर की पैदाइश पर परचम कुशाई कर जश्न मनाई गई! वहीं सीपत खम्हरिया क्षेत्र के मुस्लिम समाज ने अपने घरों एंव मस्जिदों को सजाने के साथ ही घरों व बाजार को सजावट व रोशनी से मुस्लिम समाज द्वारा रविवार को ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया गया पैगंबर साहब के यौमे पैदाइश की खुशी में समाज के लोगों ने घरों व दुकानों के साथ रहवासियों क्षेत्रों में सजावट के साथ विद्युत रोशनी की गई जंहा भाईचारे का प्रतीक है  जो हम सभी एकता का संदेश देता है इस खुशी के मौके पर मुस्लिम जमात एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129