
सीपत,,,,,,प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के महत्वाकाक्षी योजना पोषण शक्ति योजना मध्यान्ह भोजन योजना की कड़ी में शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला कौवाताल संकुल कन्या सीपत विकास खंड मस्तुरी में प्रधान पाठक रामकिशुन सूर्यवंशी के सुपुत्र जय सूर्यवंशी के जन्म दिवस पर पूर्ण कालीन न्योता भोज का आयोजन किया गया|
आयोजन में मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी शिवराम टंडन का बुके भेंट करके स्वागत किया गया|
अतिथि ने अपने संबोधन में न्योता भोज को विभिन्न अवसरों का माध्यम बताया जिसके माध्यम से पूरक पोषण योजना में भोजन के साथ जनप्रतिनिधियों शिक्षको पालकों के द्वारा विद्यालयो को शिक्षण सामग्री प्रदान करने का बेहतर अवसर न्योता भोज आयोजन के माध्यम से मिलता हैं
साथ ही सभी के दिन विशेष अवसरों पर बच्चो के प्रति समर्पित भावना को अभिब्यक्ति का माध्यम बताया गया|सभी बच्चो को पठन सामग्री कॉपी पेन पहाड़ पेंसिल का वितरण किया गया|
पूर्ण कालीन न्योता भोज में उपस्थित 96 बच्चो को चावल, दाल, खीर, पूड़ी ,जलेबी ,चॉकलेट, मिठाई,केला, पापड़ सलाद आचार ,परोसा गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को अभिनंदन चिन्ह सम्मान देकर सम्मानित किया गया| तत्पश्चात पौधरोपण करते हुए कार्यक्रम को यादगार बनाने का प्रयास किया गया|
कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक और संकुल शैक्षिक समन्वयक कन्या सीपत प्रमोद कुमार पाण्डेय ने किया| आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक रामकिशुन सूर्यवंशी ने किया|
इस अवसर पर पूर्व सरपंच द्वय राजकुमार भारती, जयसिंह सिदार, एस एम सी अध्यक्ष रुखमती साहू, सौखी लाल साहू, दिलहरण साहू,संकुल कन्या सीपत के सभी प्रधान पाठक शिक्षक शिक्षिका रामकिशुन सुर्यवंशी,
भगवान दास टेंगवर,रामकिशोर टोंडे,प्रमोद कुमार पाण्डेय, सरोजनी धीवर, तिरिथ राम लिबर्टी,नरेंद्र कश्यप, मोहन लाल बघेल, लक्ष्मी माल्या, दुर्गा खरे, सरोंज डोंगरे, कमलेश कुर्रे, सुनील गौरहा, इंद्रभूषण सिह कौशिक, मुक्तिदानी टोप्पो, रोहित साहू, सतीश साहू, गोपाल कोशले,चुरावन लाल तरुण पालक छात्र छात्रा उपस्थित थे|*










