
सीपत,,,,, सीपत क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया के होनहार छात्र कोमलेंद्र साहू ने इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया आई सी ए आई की ओर से होने वाली सीए फाइनल परीक्षा पास कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है l ये ग्राम खम्हरिया निवासी संतोष साहू एलआईसी एजेंट के बेटे हैं l यह पूर्व से होनहार छात्र रहा है, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया (सीपत) में 2017- 18 में वाणिज्य में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी एवं हिंदी माध्यम से पढ़ाई करते हुए का परीक्षा पास कर शाला एवं क्षेत्र को गौरवान्वित कर नाम रोशन किया है l इनके माता पिता,शाला के प्राचार्य किंडो मैडम एवं विषय शिक्षिका वंदना बत्रा ने इन्हें शुभकामनाएं दी है l









