Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

सीपत में महर्षि काश्यप जयंती धूमधाम से संपन्न”

समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट
समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट

सीपत :– मंगल भवन सीपत में श्री चंद्रपुरिहा कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज द्वारा समाज के आराध्य देव महर्षि काश्यप जयंती समारोह का आयोजन अत्यंत धूमधाम और भव्यता के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मस्तूरी विधायक श्री दिलीप लहरिया शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक कॉलेज से निकली भव्य शोभायात्रा से हुई,

जिसमें समाज के लोगों ने सिर पर सेहरा बांधकर, बैंड-बाजे, कर्मा नृत्य और महर्षि काश्यप की जीवंत झांकी के साथ जयकारों की गूंज से पूरा नगर गुंजायमान कर दिया। जय कसौंधन – जय काश्यप के जयघोष से माहौल भक्तिमय और उत्साहपूर्ण बन गया। शोभायात्रा नवाडीह चौक, तहसील परिसर होकर मंगल भवन पहुंची।

Advertisement Box

समाज के संरक्षक गोपीचंद गुप्ता और कोषाध्यक्ष रामगोपाल गुप्ता ने फल , बिस्किट , पानी पिलाकर सभी का अभिनंदन किया। महिलाओं और युवाओं की बड़ी भागीदारी ने आयोजन को समाज की एकता और शक्ति का प्रतीक बना दिया। मुख्य अतिथि विधायक दिलीप लहरिया ने महर्षि काश्यप की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महर्षि काश्यप भारतीय संस्कृति के आदि समाज सुधारक और मानव एकता के संदेशवाहक थे।

उनके नाम पर गुप्ता समाज आज जिस संगठन शक्ति का परिचय दे रहा है, वह वाकई प्रेरणादायक है। समाज की यह जागरूकता भविष्य में विकास की नई दिशा तय करेगी। उन्होंने समाज के लिए अपनी विधायक निधि से 5 लाख रुपए की घोषणा करते हुए कहा यह राशि समाज के विकास के लिए उपयोग की जाएगी।

समाज के उत्थान में मेरी पूरी प्रतिबद्धता है। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर ने कहा कि गुप्ता समाज ने हमेशा सामाजिक समरसता और संस्कृति की रक्षा की है। मैं समाज के लिए हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर हूं। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश सूर्या ने अपने वक्तव्य में कहा कि ऐसा आयोजन समाज की एकता की मिसाल है। आने वाले समय में यह समाज विकास की नई ऊँचाइयाँ छुएगा। उन्होंने 2 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की। जनपद सदस्य मनोज खरे ने भी समाज के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए कहा कि समाज के बच्चे, युवा और महिलाएँ जिस उत्साह से जुड़े हैं,

वह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। इस प्रकार अतिथियों द्वारा समाज के विकास हेतु कुल 9 लाख रुपए की घोषणा की गई। सीपत सरपंच श्रीमती मनीषा योगेश वंशकार ने कहा कि गुप्ता समाज ने जिस एकता और अनुशासन का परिचय दिया है, वह पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा है। मंच पर कार्यक्रम के सभापति सुरेश गुप्ता भी आसीन रहे। इस अवसर पर समाज को 2 डिसमिल जमीन दान कर समाज सेवा की मिसाल पेश करने वाली श्रीमती सत्यभामा शिवकुमार गुप्ता को अतिथियों द्वारा साल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही समाज के 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों को भी सम्मानित किया गया। इसके बाद बच्चों और महिलाओं द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ी लोकगीत, कर्मा नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को रंगीन बना दिया।

उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन समाज के सचिव हिमांशु गुप्ता ने कुशलता और रोचकता से किया। आयोजन को सफल बनाने में संरक्षक गोपीचंद गुप्ता, बांके बिहारी गुप्ता, अध्यक्ष हरीश गुप्ता, उपाध्यक्ष गिरिराज गुप्ता, सचिव हिमांशु गुप्ता, सहसचिव आशुतोष गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामगोपाल गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र गुप्ता, दीपक गुप्ता सहित समाज के सभी युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठजनों का विशेष योगदान रहा। यह आयोजन न केवल महर्षि काश्यप की जयंती का उत्सव था, बल्कि समाज की एकता, संस्कृति और सामाजिक चेतना का उत्सव भी बन गया।

शिक्षा से ही संस्कार का होता हैं विकास— अग्रवाल
आज फोकस में

शिक्षा से ही संस्कार का होता हैं विकास— अग्रवाल

झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाई उत्पात. सीपत क्षेत्र में दहशत माहौल, फसल को पहुंचाया नुकसा,महिला पर किया हमला बाल बाल बची
आज फोकस में

झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाई उत्पात. सीपत क्षेत्र में दहशत माहौल, फसल को पहुंचाया नुकसा,महिला पर किया हमला बाल बाल बची

ग्राम पंचायत सोनाबाल में लक्ष्मी जगार रखा गया था। कार्यक्रम बड़े धूम धाम से किया गया
आज फोकस में

ग्राम पंचायत सोनाबाल में लक्ष्मी जगार रखा गया था। कार्यक्रम बड़े धूम धाम से किया गया

रतनपुर में फिर उभरेगा रात्रि क्रिकेट का जादू वार्ड स्तरीय RPL क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन:
आज फोकस में

रतनपुर में फिर उभरेगा रात्रि क्रिकेट का जादू वार्ड स्तरीय RPL क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन:

खुटेरी में हायर सेकंडरी स्कूल भवन की घोषणा पर सरपंच एवं ग्रामवासियो ने विधायक का जताया आभार
आज फोकस में

खुटेरी में हायर सेकंडरी स्कूल भवन की घोषणा पर सरपंच एवं ग्रामवासियो ने विधायक का जताया आभार

समर्थकों ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का मनाया गया जन्मदिन- जय भीम,जय संविधान,जय सतनाम के लगाएं नारे
आज फोकस में

समर्थकों ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का मनाया गया जन्मदिन- जय भीम,जय संविधान,जय सतनाम के लगाएं नारे

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपने राहत कार्यक्रम की अगली किस्त जारी करने के लिए पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाई हैं। वैश्विक मंच पर क्या यह भारत की बड़ी जीत है?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp