रतनपुर से अजय गुप्ता की रिपोर्ट
महर्षि काश्यप ऋषि का जीवन चरित्र अनुकरणीय : अटल श्रीवास्तव
रतनपुर:—- धार्मिक नगरी रतनपुर में कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज की ओर से क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में महर्षि काश्यप ऋषि जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कसौंधन वैश्य समाज एवं प्रदेश संगठन के पूर्व अध्यक्ष रुद्र गुप्ता ने की इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि ब्लाक कांग्रेस कमेटी कोटा के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता बद्री गुप्ता महेंद्र गुप्ता एवं रघुनंदन गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बुधवार 05 नवम्बर को सुबह 11 बजे गुप्ता समाज के वरिष्ठजनों द्वारा पूरे विधि विधान से महर्षि काश्यप ऋषि के तैल चित्र की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की गई। इस अवसर पर समाज के टॉपर बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कसौंधन गुप्ता समाज के वयोवृद्ध बुजुर्ग महिलाएं बच्चे पुरुष एवं युवाओं ने बड़ी संख्या में जहाँ भाग लिया। वहीं पूरे दिन शिवानंद कसौंधन भवन में मन मोहक एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया
जिसमें गुप्ता समाज के महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम का संचालन राजकुमार गुप्ता स्वागत भाषण महेंद्र गुप्ता एवं स्वागत गीत होरीलाल गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश गुप्ता विष्णु गुप्ता संजीव गुप्ता नरेंद्र गुप्ता जय नारायण गुप्ता रूपेश गुप्ता मुरारी गुप्ता रामदास गुप्ता जयप्रकाश गुप्ता संतोष गुप्ता गोलू गुप्ता मुकेश गुप्ता ध्रुव गुप्ता सुरेश गुप्ता सौरभ गुप्ता स्वप्नेश गुप्ता कीर्ति गुप्ता आशीर्वाद गुप्ता शनि गुप्ता पुरुषोत्तम गुप्ता शुभम गुप्ता हिमांशु गुप्ता नितीश गुप्ता शशांक गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।
काश्यप ऋषि का जीवन चरित्र अनुकरणीय :– अटल
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि महर्षि काश्यप ऋषि का सृष्टि के निर्माण एवं उसकी रचना करने में अहम योगदान रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रुद्र गुप्ता ने समाज के उपस्थित लोगों को महर्षि काश्यप ऋषि जयंती की बधाई देते हुए कहा कि हम उनके संतान है
इसलिए हम सबको उनके बताए मार्गों पर चलकर उनके जीवन चरित्र तथा उनके आदर्शो एवं विचार धाराओं को आत्म सात करते समाज को एक नए मुकाम तक ले जाने के लिए अच्छी सोच के साथ बेहतर कार्य करने की आवश्यकता हैतभी हमारा समाज सफलता की ऊंचाइयों की नई मंजिल तक पहुँच सकेगा। उन्होंने आगे कहा कि बिना संगठन के हम कुछ हासिल नही कर सकते संगठित समाज से हम सब कुछ हासिल कर सकते है। ऐसे में महर्षि काश्यप ऋषि के जयंती मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज को एकजुट करना भी है।









