पोड़ी उपरोड़ा से गेंदपाल मरकाम की रिपोर्ट
पोड़ी उपरोड़ा जटगा पुलिस चौकी प्रभारी चन्द्रपाल खांडे के नेतृत्व सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें की मोटर साइकिल में तीन सवारी ,बिना हेलमेट, गाड़ी की बिना दस्तावेज ,शराब पी कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किया जा रहा है जिससे लोगों में समझ बने ग्रामीण क्षेत्र में चोरों द्वारा चोरी की गाड़ी को बेच दिया जाता हैं जटगा पुलिस द्वारा चेकिंग में इसी तरह के कई मामले सामने आ सकते हैं पुलिस का मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की गाड़ी की सफलाई को रोकना और सड़क हादसा को रोकना क्योंकि आए दिन सड़क हादसा होता रहता हैं जटगा पुलिस चौकी प्रभारी चन्द्रपाल खांडे ने बताया कि सभी को शासन के नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है नियम के विरुद मोटर वाहन चलाने वालों को बक्शा नही जाएगा वाहन चेकिंग जटगा में चौकी प्रभारी चन्द्रपाल खांडे के साथ रोशन पांडे ,संजू कंवर वीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे









