
रतनपुर….शहर से लगे निरतु गांव में सोमवार की सुबह कोल फील बेनिफिकेशन स्टील एंड पावर प्लांट के भीतर दिल दहला देने वाली घटना घटी। कोयला परिवहन के लिए बैक हो रहा एक भारी ट्रेलर ने प्लांट के भीतर ही खगेश पटेल को अपने चपेट में ले लिया। पहिए के नीचे आने से खगेश का शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दृश्य इतना वीभत्स था कि प्रत्यक्षदर्शियों की आंखें नम हो गईं और पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। प्रारंभिक स्तर पर ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मरने वाला खगेश पटेल नाबालिग है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर कोयला खाली कर लौट रहा था और बैक करते वक्त चालक ने पीछे खड़े कंपनी कर्मचारी खगेश को नहीं देखा। तेजी से पीछे जाते हुए ट्रेलर का पिछला पहिया कुचल गया। खगेश पटेल, पिता गोवर्धन पटेल, निरतु गांव का निवासी था।









