
कोंडागांव,कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय, कोंडागांव में तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

यह कार्यशाला जिला नोडल अधिकारी (राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम) डॉ. आर. के. चन्द्रवंशी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भावना महलवार के नेतृत्व में संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम की सदस्य मधु बघेल (क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट) एवं निधि साहू (कम्युनिटी नर्स) द्वारा किया गया।

कार्यशाला में छात्राओं को बताया गया कि तनाव क्या है, इससे कैसे बचा जा सकता है, और तनाव का प्रभावी प्रबंधन कैसे किया जाए। इसके साथ ही गंभीर मानसिक बीमारियों के लक्षण, उनके कारण एवं बचाव के उपायों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
विभिन्न गतिविधियों और इंटरैक्टिव सत्रों के माध्यम से छात्राओं को तनाव प्रबंधन के व्यावहारिक गुर सिखाए गए। कार्यशाला के अंतर्गत उपस्थित सभी छात्राओं का तनाव स्तर परीक्षण किया गया तथा आवश्यकतानुसार काउंसलिंग भी प्रदान की गई।


शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव में तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन">






