नाबालिक से बहला फुसला कर भगाने एवं दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार
आरोपी द्वारा पीड़िता नाबालिक को बहला फुसला कर लेजाने की रिपोर्ट पर चौकी बेलगहना थाना कोटा मे अपराध धारा सदर का क़ायम कर पतासाजी व विवेचना मे लिया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (आईपीएस) द्वारा पीड़िता एवं आरोपी की पतासाजी हेतु सख्त निर्देश दिए गए , जिस पर बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ठाकुर ने एवं उनकी टीम के द्वारा पीड़िता की पतासाजी की गई,
बेलगहना पुलिस द्वारा दिनांक 19.11.25 को अपहृता को ग्राम महरपुर लोरमी से आरोपी के कब्जे से बरामद कर विधिवत कार्यवाही उपरांत प्रकरण में धारा 87,64(1) BNS एवं 04,06 पाक्सो जोड़ी जाकर आरोपी अजय ढीमर उर्फ़ भगवान सिंग पिता गेंदराम ढीमर उम्र 22 वर्ष निवासी महरपुर थाना लोरमी जिला मुंगेली छ.ग.के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी को दिनांक 21.11.2025 को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

*आरोपी के विरुद्ध लोरमी थाना में लूट, मारपीट सहित कई मामले पूर्व में दर्ज है*आपको बताना लाजिमी होगा कि जब से बेलगहना चौकी में चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ठाकुर पदस्थ हुए हैं तब से लगातार अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है
चौकी बेलगहना में जो भी अपराध पंजीबद्ध हो रहे हैं तत्काल उस पर कार्यवाही कर अपराधियों को जेल का रास्ता दिखाई जा रहा है समय न्यूज़ लाइव के संवाददाता रवि राज रजक से जब चौकी प्रभारी बेलगहना की बात हुई तो चौकी प्रभारी बेलगहना हेमंत सिंह ठाकुर ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है
आपने देखा है कि चाकू बज पर जल्द से जल्द हमारी पूरी टीम और उच्च अधिकारी की निर्देशन में कार्य किया गया ऐसे ही किसी भी अपराध पर उच्च अधिकारी के निर्देशन पर लगातार कार्यवाही कर अपराधियों को जेल भेजा जाएगा









