संभागीय जिला ब्यूरो रविराज रजक की रिपोर्ट
बेलगहना:—-वन परिक्षेत्र बेलगहना के अंतर्गत वन विभाग की टीम के द्वारा आज रात्रि मंगलवार 2 दिसंबर को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 19C6590 में सागौन प्रजाति के इमारती लट्ठा 6 नग एवं एक नग सागौन सिलपट को अवैध तरीके से कटाई एवं लोड करके परिवहन करने की सूचना मुखबिर द्वारा मिलने पर तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध वाहन की कक्ष क्रमांक 1202pf वनदेवी मंदिर करही कछार मुख्य मार्ग से पीछा करते हुए बेलगहना की ओर दौड़ने पर करही कछार फाटक पारा होते डोंगरी पारा होते जूना पानी पहाड़ी में लोड लकड़ी सहित वाहन को छोड़कर वाहन मालिक एवं चालक फरार है जप्त वाहन के रजिस्ट्रेशन के आधार पर जप्ति कार्रवाई करते हुए पी ओ आर काटकर प्रकरण दर्ज किये जा रहे है इस कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक बेलगहना डिप्टी रेंजर शिव कुमार पैकरा वनरक्षक संतकुमार वाकर एवं पंकज साहू वाहन चालक संतोष श्रीवास चौकीदार ओम प्रकाश पांडे रामफल गोंड देवलाल पाव के विशेष योगदान रहा









