
ग्राम ढनढन निवासी सियाराम साहू के सुपुत्र दिलीप साहू के पुत्र शुभम साहू जो भारतीय सेना में ट्रेनिंग के लिए गए थे ट्रेनिंग पूरी कर उनका घर वापसी पर गांव वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया,
गांव में उनके सम्मान के लिए लोग बहुत उत्साहित थे, डीजे लगाया गया था
एवं डीजे में देशभक्ति गानों के द्वारा जगह-जगह उनका फूल माला से स्वागत किया गया जगह-जगह गांव वासियों ने उनको फूल माला से स्वागत किया
एवं आरती से उनका स्वागत किया गया घर पहुंचने पर उसके घर परिजनों के द्वारा आरती सजाकर उसका स्वागत किया गया ।

ग्राम में महाकाल ग्रुप के द्वारा उनका फूल माला एवं बुके से भी स्वागत किया गया पूर्व में भारतीय सेना में जुड़ने के कारण महाकाल ग्रुप द्वारा भी स्वागत किया गया था
गांव वासियों ने इसको बहुत ही अपने गांव के लिए हर्ष का विषय बताया एवं यह ग्रामवासियों के लिए सौभाग्य की बात है

देश सेवा का अवसर प्राप्त करना बहुत हु सौभाग्य की बात है एवं यह पूरे ग्राम वासियों के लिए गर्व का पल है
,सभी जगह पर पूरे ग्रामवासियों द्वारा शुभम का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया

ग्राम में उनके परिजनों से सियाराम साहू, सीताराम साहू, बलिराम साहू, मोतीराम साहू, जतिराम साहू,दिलीप साहू, कुलदीप साहू संजय साहू,शिवचरण साहू उपस्थित थे एवं बहुत संख्या ग्रामवासियों तथा महाकाल ग्रुप उपस्थित थे।




“भारतीय सेना की ट्रेनिंग पूरी कर लौटा शुभम, गाँव में हुआ भव्य स्वागत”">







