
गरियाबंद:—गरियाबंद जिला प्रशासन पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर जिला प्रशासन अवैध कार्य पर रोक क्यों नहीं लगाया जा रहा है क्या जिला प्रशासन जानबूझकर करवाईं नहीं करना चाहत है।
खुलेआम नेशनल हाईवे अवैध मुरम की गाड़ी दौड़ रहा है मगर विभागीय अधिकारी रोहित साहू कार्यवाही करने को तैयार भी नहीं है
ऐसे में क्या समझे क्या खनिज अधिकारी माफियाओं के साथ मिलकर इन सब कार्यों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं।
रविवार की छुट्टी का बहाना बनाकर मुरम माफिया खुलकर मैदान में उतर आते हैं, और बेधड़क मशीनें चलती रहती हैं। इलाके में धूल उड़ती हाइवा दौड़ती हैं, लेकिन जिला प्रशासन पूरी तरह मौन—जैसे सब कुछ देखकर भी कुछ नहीं देख रहा हो।स्थानीय लोगों का कहना है
कि अवैध खनन दिन में भी जारी है,माफिया बेखौफ़ हैं,और कार्रवाई का कोई डर नहीं है।ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रशासन की चुप्पी माफियाओं को खुली छूट दे रही है? या फिर थाने के पीछे चल रही यह तस्करी प्रशासन की नाकामी का सबसे बड़ा सबूत बन चुकी है?









