सीतापुर से तौफीक अहमद खान की रिपोर्ट
सीतापुर- शिकायत कर्ता वीरू कश्यप निवासी साईं मंदिर सीतापुर को तीन दिसम्बर पर थाना के एएसआई संत कुमार चौहान द्वारा फ़ोन कर प्रार्थी के कार CG15EF2701 को जप्ति बनाने के लिए थाना बुलाया गया था जिसके वजह से प्रार्थी अपनी बहन सपना कश्यप जो पेशे से वकील है उनके साथ थाना गया हुआ था।प्रार्थी अपनी वाहन की जप्ति देने गया था।पर थाना प्रभारी को यह बात रास नहीं आया पहले तो पूर्व थाना प्रभारी सी आर चन्द्रा द्वारा प्रार्थी की वकील बहन से बतमीजी करते हुए उन्हें थाने से भगा दिया गया थाना प्रभारी का कहना था की वकील का काम कोट में है थाना में नहीं तुम यहाँ से भाग जाओ थाना प्रभारी के इस व्यवहार से छुब्ध होकर प्रार्थी की बहन थाने से चली गई बहन के जाते ही थाना प्रभारी द्वारा वीरू कश्यप को गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की गई घटना की शिकायत करने पर झूठे केस में फसा देने की धमकी दी गई और काफ़ी देर तक थाने में बैठा कर रखा गया।
युवक अपनी साथ घटी घटना की शिकायत आई जी सरगुजा और पुलिस अधीक्षक सरगुजा से कर जॉच कर उचित काईवाई की माँग कर रहा है।
SDOP सीतापुर का बयान
इस विषय पर सीतापुर एसडीओपी राजेंद्र मंडावी से जानकारी लेने पर पर बताया की शिकायतकर्ता का डॉक्टरी मुलायज़ा कराया गया है जॉच चल रही जॉच उपरान्त ही आगे की काईवाई की जायेगी।









