पोड़ी उपरोड़ा से गेंदपाल मरकाम की रिपोर्ट
पोड़ी उपरोड़ा शासकीय माध्यमिक शाला जटगा में पदस्थ अमोल सिंह कुजूर प्यून को त्रिस्तरी पंचायत चुनाव 2025 के लिए पसान तहसील में संलग्न शासन दिशा निर्देश के अनुसार किया गया था जो की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संपन्न होने के बाद भी पसान तहसील में अमोल सिंह कुजूर कार्यरत है जबकि मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के आदेश में सभी प्रकार के सलंग्नीकरण जून 2025 समाप्त कर दिया गया
लेकिन ब्लॉक में बैठे उच्च अधिकारी के द्वारा मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदेश को दरकिनार करते हुए अमोल सिंह कुजूर को उनके मूल स्थान में नहीं भेजा जा रहा है जिससे पूर्व माध्यमिक शाला जटगा के कागजी कार्य के साथ-साथ अन्य दस्तावेज जैसे बच्चों की दाखिल खारिज, अपार आईडी ,सूचना अधिकार और अन्य कार्य प्रभावित हो पा रहा है
इस संबंध में पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक नरेंद्र नाथ श्रीवास के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा को पत्र लिखकर स्कूल में होने वाले परेशानी को ध्यान में रखते हुए अमोल सिंह कुजूर प्यून को मूल स्थान में वापस पदस्थ करने के लिए आवेदन दिया गया था
आवेदन में अभी तक किसी प्रकार की विचार नहीं किया जा रहा है जिससे आम लोगों को कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है प्रधान पाठक ने बताया कि प्यून की न होने से कई कार्य बाधित हो रहा हैं अभी नवपदस्थ प्यून को किसी भी चीज की जानकारी नहीं है









