कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास ओरछा की अधिक्षिका को जिला प्रशासन ने हटाया आम आदमी पार्टी की बडी जीत -सुरजीत ठाकुर जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी नारायणपुर


*शिक्षा के मंदिरों में भष्ट्राचार बर्दाश्त नहीं करेंगी आम आदमी पार्टी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं सहेंगे -किशोर पोयाम शोशल मिडिया प्रभारी आम आदमी पार्टी ब्लाक ओरछा*
*आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के सामने प्रसासन झुकी पर लापरवाह अधिक्षिका पर कार्यवाही ना होना प्रसासन की मिलीभगत का संकेत-लता राणा शहर अध्यक्ष आम आदमी पार्टी नारायणपुर*
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की अबुझमाड़ मुख्यालय में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास ओरछा के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने लगातार आवाज उठाई और अबुझमाड़ की बच्चियों को न्याय दिलाया मालूम हो कि अधिक्षिका के द्वारा बालिकाओं या पालकों की बीना जानकारी के ही बालिकाओं की सायकल को कबाड़ के भाव बेंच दी थी साथ ही चावल बेंचने का भी विडियो वायरल हुआ था जिसपर आम आदमी पार्टी ने तत्परता दिखाते हुये जिला कलेक्टर में जाकर जनदर्शन में शिकायत कर जांच कर कार्यावाही करने की मांग रखी थी पर जिला प्रशासन नारायणपुर के कानों में जूं ना रेंगते देख उग्र प्रदर्शन करने का चेतावनी देती रही तो आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय घेराव कर अर्धनग्न प्रदर्शन कर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग रखी इसी प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन नारायणपुर ने अधिक्षिका की लापरवाही को देखते हुये पद से हटाकर मूल पद में वापस भेजा इससे यही साबित होता है कि आम आदमी पार्टी नारायणपुर ने लापरवाह अधिक्षिका के गैरजिम्मेदाराना कार्य को नजरंदाज ना करते हुवे बच्चियों को न्याय दिलाया इसमें आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बड़ी जीत है
आम आदमी पार्टी ओरछा के शोशल मिडिया प्रभारी किशोर पोयाम ने कहां कि शिक्षा के मंदिरो में शिक्षा के नाम पर भष्ट्राचार हम बर्दाश्त नहीं करेंगे हम अबुझमाड़ के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिये आवाज उठाकर अबुझमाड़ में शिक्षा के नाम पर हो रहे भष्ट्राचार को रोककर भष्ट्राचारियो को जेल भेजने का काम करेंगे ताकी अबुझमाड़ के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो अबुझमाड़ का हर बच्चा शिक्षित होकर अपना बेहतर भविष्य संवारे
आम आदमी पार्टी की महिला विंग की शहर अध्यक्ष लता राणा ने कहां कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास ओरछा की अधिक्षिका की बड़ी लापरवाही पर दिखाने के लिये छोटी कार्यवाही बर्दाश्त नहीं करेंगी आम आदमी पार्टी जांच में जब दोषी पाई गई है तो जिला प्रशासन नारायणपुर क्यूं डरकर केवल अधिक्षिका के पद से हटाया है जबकि जांच सामने आने पर निलंबित कर उचित कार्यवाही करनी चाहिए इससे यही साबित होता है कि जिला प्रशासन नारायणपुर बीजेपी सरकार मे बौना साबित हो रहा है ओर अधिक्षिका को हटाने के बदले उसे प्रोत्साहित कर रहा है या यूं कहें बीजेपी के नेताओं के सामने प्रसासन की नहीं चलती केवल मंत्री जी के इशारे से नारायणपुर जिले में भष्ट्राचार को बढ़ावा देना ही जिला प्रशासन नारायणपुर का मुख्य भुमिका रहती है
आम आदमी पार्टी नारायणपुर ऐसे भष्ट्राचार पर चुप नहीं रहेगी जिलेवासियों की हर समस्या का निराकरण के लिये अपनी बुलंद आवाज उठाती रहेगी